आरक्षण बिल वापस लिए जाने तक पान समाज का जारी रहेगा आंदोलन – प्रोफेसर राज

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में पान समाज का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न। 13 अप्रैल को पटना चलो का दिया नारा। फोटो। संवाद सूत्र ,जागरण, खुदाबंदपुर, बेगूसराय । केंद्र और राज्य सरकार पान समाज के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। दोनों ही सरकार हमारे समाज को आरक्षण नहीं देकर अन्याय कर रही है। अब समय आ गया है पान समाज इसको बर्दाश्त नहीं करेगा ।

- Sponsored Ads-

सरकार की इस जोर-जुलम और आरक्षण बिल वापस लेने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।  उक्त बातें अखिल भारतीय पान महासंघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रोफेसर के राज ने प्रखंड के नुरुल्लहपुर स्थित ब्रह्म स्थान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा अपने आंदोलन को धार देने के लिए आगामी 13 अप्रैल को  प्रदेश से समाज के 13 लाख लोग पटना के गांधी मैदान को भरने का काम करेंगे। आंदोलन को तेज करेंगे। और डबल इंजन की सरकार को आरक्षण बिल वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे। उन्होंने कहा 9 साल आरक्षण देकर राज्य सरकार ने उसे वापस ले लिया। इससे समाज को अपूरणीय क्षति हुई है ।

आरक्षण बिल वापस लिए जाने तक पान समाज का जारी रहेगा आंदोलन - प्रोफेसर राज 2ताति ,ततमा, पान समाज से ही आते हैं। इसलिए समाज को दिया गया हमारा आरक्षण वापस करना होगा। सम्मेलन को संबोधित करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष मुखिया विनोद तांती ने कहा वर्तमान में केंद्र और राज्य में एक ही गठबंधन का सरकार है ।इस परिस्थिति में मुख्यमंत्री जी को चाहिए विधानसभा से आरक्षण बिल पारित करवा कर भारत सरकार में भेजें और भारत सरकार से उसे स्वीकृत करवाने का काम करें। विधानसभा प्रभारी सीताराम दास ने कहा बिहार सरकार पान समाज को पिछड़ा वर्ग में डाल दिया है जबकि पान ,ततमा, तांती सभी एक ही समाज के लोग हैं और सब के सब अत्यंत गरीब हैं।

आरक्षण बिल वापस लिए जाने तक पान समाज का जारी रहेगा आंदोलन - प्रोफेसर राज 3समाज को आरक्षण मिलना ही चाहिए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऐजनी पंचायत के मुखिया पंकज दास ने कहा कि राज्य में पान समाज की 80 लाख आबादी है ।सरकार ने आरक्षण बिल वापस नहीं लिया तो आगामी विधानसभा चुनाव में यह समाज अपना राजनीतिक दल बनाकर उम्मीदवार खड़ा कर चुनाव भी लरने का काम करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कुमार  तथा मंच संचालन छौराही प्रखंड अध्यक्ष शंकर कुमार ने किया।

मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार राजू, जिला सचिव रामप्रीत दास, जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार चेरिया बरियारपुर प्रखंडअध्यक्ष अजय  पान बलिया अनुमंडल अध्यक्ष विजय दास ,अर्जुन तांती, राम शोभित दास, मुकेश तांती  ,कन्हैया कुमार, अमरदीप दास सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Share This Article