डीएनबी भारत डेस्क
जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मौरा गांव में सोमवार की रात चैती दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भगदड़ मच गई। भागने के क्रम में एक दर्जन लोग पूजा के लिए बनाए गए जलते कुंड में गिर गए। जिसमें एक दर्जन लोग झुलस गए। जिसमें 9 लोग मामूली रूप से घायल हुए है।

जबकि तीन महिला जलते कुंड में गिरने के कारण बुरी तरह से झुलस गई जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। जहां एक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। घायल महिला की पहचान मौरा गांव निवासी लखन यादव की पत्नी रेणु देवी तथा उसकी मां मुलखी देवी और एक अन्य के रूप में की गई है।
तीनों महिला का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा था। जहां एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की हालत गंभीर होते देख इलाज कर रहे चिकित्सक ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।
डीएनबी भारत डेस्क