तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव की घटना.एफएसएल की टीम जाँच मे जुटी.
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले में 24 घंटे के अंदर दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पहली घटना हरनौत थाना क्षेत्र के सिरचनपुर गांव में हुई, जहां बच्चों के बीच हुए झगड़े को सुलझाने गए किशोर मोहम्मद दिलशाद की हत्या कर दी गई।

वही दूसरी घटना तेल्हाडा थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव में हुई, जहां 60 साल के सुबेलाल प्रसाद की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह विवाद गोबर रखने को लेकर था, जो इतना बढ़ गया कि ईट-पत्थर और लाठी-डंडे चलने लगे। इसी दौरान वृद्ध सुबेलाल प्रसाद मवेशीयो को चारा दे रहे थे तभी लोगों ने वृद्ध के ऊपर लाठी डंडे से हमला कर दिया.
वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई.डीएसपी कुमार ऋषिराज ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और एफएसएल टीम को बुलाया गया है.
डीएनबी भारत डेस्क