समस्तीपुर: पंचायत बनी ‘रणभूमि’, सुलह की जगह चले चाकू; युवक की हालत गंभीर

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पंचायत के दौरान दो गुटों में हिंसक झरप हो गयी। वही मारपीट और चाकूबजी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 

जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना कर्पूरीग्राम थाना के रतनपुर गांव का है। दरअसल, गांव के ही अरुण झा और जितेंद्र मिश्रा के बीच पहले से विवाद चल रहा है। साल 2023 में गोलीबारी और उसी साल हुई चाकूबाजी मामले को सलटाने के लिए दोनों पक्ष की ओर से पंचायत का रखा गया था। जिसमें पंचायत के मुखिया सरपंच व गांव के लोग भी शामिल हुए।

समस्तीपुर: पंचायत बनी 'रणभूमि', सुलह की जगह चले चाकू; युवक की हालत गंभीर 2पंचायत के दौरान ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इस दौरान देखते ही देखते झड़प शुरू हो गई । पंचायत में शामिल लोग मौके से निकल गए। आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष अरुण राय के बेटे प्रिंस कुमार झा और अंकित कुमार झा ने जितेंद्र मिश्रा के बेटे अंकित मिश्रा पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पंचायत के दौरान मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

समस्तीपुर: पंचायत बनी 'रणभूमि', सुलह की जगह चले चाकू; युवक की हालत गंभीर 3 वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि दोनों पक्ष के लोग बीच सड़क पर किस तरह से मारपीट कर रहे हैं। हालांकि, इस दौरान कुछ लोग बीच बचाव भी कर रहे है।ग्रामीणों की मदद से मामला शांत कराकर जख्मी को अस्पताल पहुंचाया गया।वही इस मामले में एएसपी संजय पांडे ने बताया कि पंचायत के दौरान मारपीट की बात सामने आई है।

 समस्तीपुर: पंचायत बनी 'रणभूमि', सुलह की जगह चले चाकू; युवक की हालत गंभीर 4अभी परिवार के लोगों ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलते ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पहले के मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। अभी आरोपी कोर्ट से बेल पर हैं।

Share This Article