नालंदा: एकंगरसराय थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय मानव तस्करी गिरोह का किया उदभेदन, दो नाबालिग लड़कियां सकुशल बरामद,तीन गिरफ्तार.नौकरी के नाम पर झांसे मे लेता था गिरोह

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-एकंगरसराय थाना पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण मामले का सफल उद्भेदन कर लिया है। तकनीकी अनुसंधान और आसूचना संकलन के आधार पर पुलिस को यह जानकारी मिली कि यह मामला अंतर्राज्यीय ह्यूमन ट्रैफिकिंग नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।

- Sponsored Ads-

इस कांड में अपहृत एक नाबालिग बच्ची को एकंगरसराय थाना पुलिस ने पहले ही सकुशल बरामद कर लिया था। बच्ची से पूछताछ के बाद 11 दिसंबर को CI एकंगरसराय के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया।SIT टीम ने आगे की जांच के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल राज्य के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर दूसरी अपहृत नाबालिग बच्ची को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है।

नालंदा: एकंगरसराय थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय मानव तस्करी गिरोह का किया उदभेदन, दो नाबालिग लड़कियां सकुशल बरामद,तीन गिरफ्तार.नौकरी के नाम पर झांसे मे लेता था गिरोह 2अनुसंधान में यह खुलासा हुआ है कि इस गिरोह के सदस्य बच्चियों को नौकरी और बेहतर जीवन का लालच देकर फंसाते थे। झांसे में आई बच्चियों को पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में वेश्यावृत्ति के लिए बेच दिया जाता था।फिलहाल पुलिस इस अंतर्राज्यीय मानव तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान कर उसे पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए लगातार अनुसंधान में जुटी हुई है।

Share This Article