डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक बार फिर भीड़ का अमानवीय चेहरा देखने को मिला। जहां भीड़ ने बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई के बाद लोगों ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास की है।

बताया जा रहा है कि युवक के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहा था तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। हालांकि आरोपी युवक लगातार लोगों से बेकर होने की बात कह रही थी लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं था और उसे युवक को जमकर पीटा रहा।
हालांकि इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नगर थाना पुलिस को दी। मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंचकर आरोपी युवक को भीड़ से छुड़ाकर अपने साथ लाया। फिलहाल नगर थाने के पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।
डीएनबी भारत डेस्क