सोहसराय थाना क्षेत्र का मामला
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के किस कॉलेज के सलेमपुर पीएल साहू और किसान कॉलेज की बीच जाने वाली रास्ते के पास मक्के की खेत से एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मंसूरनगर निवासी स्वर्गीय राजेश पासवान के 24 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि 24 वर्षीय प्रमोद कुमार दो दिनों से लापता था परिजनों के द्वारा खोजबीन करने के बाद इसकी सूचना सोहसराय थाने को भी दिया था। सोमवार को अहले सुबह प्रमोद कुमार का शव मक्के की खेत से बरामद किया गया। परिजनों ने बताया कि युवक की हत्या पीट-पीट कर की गई है क्योंकि युवक के शरीर पर कई जख्म के निशान भी देखे गए हैं। प्रमोद कुमार दो दिन पूर्वी दिल्ली से अपने घर मंसूरनगर आया था।
वही घटना की जानकारी मिलने के बाद सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि कुमार ने बताया की युवक की कहीं अन्यत्र जगह हत्या कर उसके शव को मक्के की खेत में फेंक दिया गया है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।और मामले की छानबीन में जुट गईं।
डीएनबी भारत डेस्क