निर्देशक और बिहार की चर्चित चेतना झांब ने बताया कि यह फ़िल्म खासकर मैट्रिक पास युवाओं के करियर को लेकर बनाई गई है।
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर:युवाओं के कैरियर पर आधारित भोजपुरी फ़िल्म अनमोल घड़ी का टीजर लांच किया गया है।फ़िल्म की निर्देशक और बिहार की चर्चित चेतना झांब ने इस मौके पर कहा कि यह फ़िल्म खासकर मैट्रिक पास युवाओं के कैरियर को लेकर बनाई गई है।

इस फ़िल्म की ज्यादातर शूटिंग समस्तीपुर के विभिन्न लोकेशन पर पूरा किया गया है।उन्होंने कहा कि फ़िल्म में यह दर्शाया गया है कि मैटिक के बाद छात्रों के मन मे करियर चयन को लेकर असमंजस का भाव रहता है उस समय उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है इस विषय पर चर्चा की गई है।उन्हें उम्मीद है कि बिहार के दर्शकों खासकर युवा वर्ग को यह फ़िल्म जरूर पसंद आएगी।
कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंची नगर निगम की मेयर अनिता राम ने कहा कि चेतना झांब ने इस फ़िल्म का निर्देशन कर महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा सन्देश दिया है।फ़िल्म की सफलता को लेकर उन्होंने शुभकामना दी।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट