समस्तीपुर: युवाओं के करियर पर आधारित भोजपुरी फिल्म ‘अनमोल घड़ी’ का टीजर लॉन्च

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर:युवाओं के कैरियर पर आधारित भोजपुरी फ़िल्म अनमोल घड़ी का टीजर लांच किया गया है।फ़िल्म की निर्देशक और बिहार की चर्चित चेतना झांब ने इस मौके पर कहा कि यह फ़िल्म खासकर मैट्रिक पास युवाओं के कैरियर को लेकर बनाई गई है।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: युवाओं के करियर पर आधारित भोजपुरी फिल्म 'अनमोल घड़ी' का टीजर लॉन्च 2इस फ़िल्म की ज्यादातर शूटिंग समस्तीपुर के विभिन्न लोकेशन पर पूरा किया गया है।उन्होंने कहा कि फ़िल्म में यह दर्शाया गया है कि मैटिक के बाद छात्रों के मन मे करियर चयन को लेकर असमंजस का भाव रहता है उस समय उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है इस विषय पर चर्चा की गई है।उन्हें उम्मीद है कि बिहार के दर्शकों खासकर युवा वर्ग को यह फ़िल्म जरूर पसंद आएगी।

समस्तीपुर: युवाओं के करियर पर आधारित भोजपुरी फिल्म 'अनमोल घड़ी' का टीजर लॉन्च 3कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंची नगर निगम की मेयर अनिता राम ने कहा कि चेतना झांब ने इस फ़िल्म का निर्देशन कर महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा सन्देश दिया है।फ़िल्म की सफलता को लेकर उन्होंने शुभकामना दी।

Share This Article