मोमबत्ती की तरह स्वयं जलकर बच्चों के भविष्य को प्रकाशित करते हैं शिक्षक – एस के सिंह

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय/खोदावंदपुर-शिक्षक मोमबत्ती की तरह हैं,जो स्वयं जलकर बच्चों के भविष्य को प्रकाशित करते हैं।शिक्षक बच्चों के भविष्य के शिल्पी होते हैं। शिक्षकों के बल पर ही कोई शिखर तक पहुंचता है। यह बातें सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर के निदेशक एस के सिंह ने शिक्षक दिवस पर अपने विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा।

मोमबत्ती की तरह स्वयं जलकर बच्चों के भविष्य को प्रकाशित करते हैं शिक्षक - एस के सिंह 2सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में  आयोजित शिक्षक सम्मान समरोह में उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल किताबी ज्ञान ही नहीं देते बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं। इस अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन मंजु सनगही ने कहा कि शिक्षक ही बच्चों के आत्मविश्वास को शशक्त बनाते हैं। देश के दूसरे राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया।

- Sponsored Ads-

मोमबत्ती की तरह स्वयं जलकर बच्चों के भविष्य को प्रकाशित करते हैं शिक्षक - एस के सिंह 3इस मौके पर  क्षेत्र के शिक्षाविद राजनारायण चौधरी, राजेन्द्र महतो, रामकृष्ण पोद्दार, युगेश्वर महतो, तेज नारायण राय,नरेन्द्र प्रसाद सैनी, रजनीश कुमार वर्मा, फूलेश्वर झा, तेजनारायण राय, अवधेश प्रसाद झा, जानकी कुमारी आदि को विद्यालय प्रबंधन की ओर से माला एवं चादर भेंटकर सम्मानित किया गया।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article