चुनाव से पहले डॉ. जितेंद्र कुमार का दमखम, कतरीसराय में एनडीए सम्मेलन, जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने राहुल गांधी पर साधा निशाना:महागठबंधन विकास पर चर्चा से भागता है.राहुल गांधी को नीतीश कुमार का विकास नहीं दिखता
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-विधानसभा चुनाव से पहले अस्थावां के विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। मुस्तफापुर गांव से सैकड़ों गाड़ियों और हजारों समर्थकों का काफिला निकला। इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने जमकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई।
ढोल-नगाड़ों की थाप और फूल-मालाओं से कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने विधायक का भव्य स्वागत किया। इसके बाद विधायक डॉ. कुमार कतरीसराय प्रखंड पहुंचे, जहां एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ। इस दौरान जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि “महागठबंधन विकास पर चर्चा से भागता है।
राहुल गांधी जब वोटर अधिकार यात्रा पर हैं तो उन्हें नीतीश कुमार के विकास कार्यों को भी देखना चाहिए।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “राहुल गांधी को नीतीश कुमार की बिजली और प्रधानमंत्री मोदी का विकास रास नहीं आता। राजनीति में घायल होने से बचने के लिए जनरेटर पर ही रहना ठीक रहेगा।”
डीएनबी भारत डेस्क