पल्सर पर सवार होकर सामान खरीदने जा रहे दोनो,कल्याणपुर बस्ती के पास बाइक एक्सीडेंट में दो दोस्तों की जान गई, पुलिस जांच में जुटी।
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना अंतर्गत कल्याणपुर बस्ती डीह गांव के पास NH-122B पर एक भीषण सड़क हादसे में, बाइक सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। मृत बाईक सवार दोनों युवकों की पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव निवासी अमन कुमार तथा हरपुर बोचहा पंचायत निवासी राहुल कुमार के रूप में की गयी है।
उधर इस दर्दनाक हादसे की सुचना पाकर थानाध्यक्ष, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहिउद्दीननगर पहुंच, दोनों मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर समस्तीपुर भेज दिया। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद दुल्हा बने लड़के के घर में कोहराम मच गया। जिस घर में कुछ देर पहले शादी की शहनाई बज रह रही थी, उस घर में मातम का माहौल छा गया। शादी की खुशी के जगह पर चारों तरफ चीख पुकार मच गयी।
घर में सबका रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। वहीं दुसरी ओर दुल्हा के दोस्त के गांव हरपुर बोचहा में भी मातमी सन्नाटा पसर गया। घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीण महेश कुमार का बताना है कि, बढ़ौना गांव निवासी सुरेश राय के बड़े बेटे की शादी होनी थी। जिसकी तैयारी में घर के सभी लोग लगे हुए थे। इसी बीच दुल्हे का छोटा भाई अमन दुल्हे के एक दोस्त के साथ आवश्यक सामान की खरीदारी करने अपनी पल्सर बाइक से मदुदाबाद चौक जा रहा था।
कुछ देर बाद ही घरवालों को सुचना मिली कि अमन व उसका एक दोस्त कल्याणपुर बस्ती डीह गांव के पास सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। इसी बीच इसकी सुचना किसी ने डायल नंबर 112 को दिया। सुचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंची डायल नंबर 112 की टीम ने, परिजन के घटनास्थल पर पहुंचने से पुर्व दोनों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहिउद्दीननगर लेकर चली गयी।
जहां दोनों घायलों को ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष सचिन कुमार का बताना है कि, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इस घटना की असली वजह क्या है, इसका खुलासा भी बहूत जल्द किया जाएगा।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट
