समस्तीपुर: पूसा कृषि विवि में अभिनेत्री सोनल झा ने छात्रों को सिखाए अभिनय के गुर, दीक्षारंभ में सांस्कृतिक गतिविधियों की धूम

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में दीक्षारंभ के दौरान छात्रों में अभिनय कौशल, एवं अन्य साफ्ट स्किल के विकास को लेकर भी प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार की अभिनेत्री सुश्री सोनल झा ने ड्रामा तथा सिनेमा से संबंधित अभिनय के बारे में छात्रों के साथ संवाद किया। 

उन्होंने कहा कि अभिनय में शिक्षा बहुत मदद करती है। उन्होंने कहा कि मनुष्य की भावनाये अभिनय के मूल है। थियेटर से जुड़े अभिनेता जावेद अख्तर ने भी  थियेटर की बारीकियों को लेकर विद्यार्थियों के साथ चर्चा की। थिएटर आर्टिस्ट एवं नृत्यांगना मोना झा ने छात्र एवं छात्राओं को नृत्य की बारिकियों एवं भाव भंगिमाओं की जानकारी दी। 

समस्तीपुर: पूसा कृषि विवि में अभिनेत्री सोनल झा ने छात्रों को सिखाए अभिनय के गुर, दीक्षारंभ में सांस्कृतिक गतिविधियों की धूम 2कुलपति डॉ पी एस पांडेय ने भी रविवार को दीक्षारंभ‌ के दौरान क्लास लिया। उन्होंने छात्रों को दीक्षारंभ के महत्व के बारे में बताया और कहा कि 

दीक्षारम्भ एक ऐसा प्रशिक्षण है जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का असर वे जीवन भर महसूस कर सकेंगे।

समस्तीपुर: पूसा कृषि विवि में अभिनेत्री सोनल झा ने छात्रों को सिखाए अभिनय के गुर, दीक्षारंभ में सांस्कृतिक गतिविधियों की धूम 3दीक्षारंभ में सभी नवांगतुक छात्र छात्राओं को उनकी पसंद के मुताबिक विभिन्न क्लबों से भी जोड़ा गया है। सोमवार को स्पोर्ट्स क्लब, लिटरेरी क्लब, कल्चरल क्लब, आर्ट्स एंड क्राफ्ट क्लब एवं अन्य क्लब से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें छात्र छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की।

 समस्तीपुर: पूसा कृषि विवि में अभिनेत्री सोनल झा ने छात्रों को सिखाए अभिनय के गुर, दीक्षारंभ में सांस्कृतिक गतिविधियों की धूम 4स्पोर्ट्स क्लब में शामिल विद्यार्थियों के लिए तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढोली में फुटबॉल, वालीबाल, एथलेटिक्स एवं अन्य प्रतियोगितायें आयोजित की गई। दीक्षारंभ कार्यक्रम 13 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा जिसका समापन एक वृहत समारोह प्रदक्षिणा से होगा, जिसमें सभी विद्यार्थियों को राष्ट्र सेवा और देशभक्ति से संबंधित शपथ भी दिलाई जाएगी। 

दीक्षारंभ कार्यक्रम के बाद छात्रों का रेगुलर क्लास शुरू होगा, जिसका एकेडमिक कैलेंडर छात्रों को दीक्षारंभ कार्यक्रम के दौरान ही उपलब्ध करवा दिया गया है।

Share This Article