श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत सीपीआई नेता सुरेश प्रसाद सिंह के संघर्षों को किया गया याद, वक्ताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
डीएनबी भारत डेस्क
जब बेगूसराय जिला अन्तर्गत एक से बढ़कर एक बाहूं वलीयो का सम्राज्य क़ायम था। गरीब किसान मजदूर अपनी इज्जत प्रतिष्ठा बचाने के लिए चहुंओर त्राहिमाम कर रहे थे।तब समाज बाद के जननायक काॅ चंद्रशेखर सिंह का भी हर जोर जूल्म के खिलाफ सोषितो को रक्षार्थ आगाज हो चुका था। जिससे प्रेरित होकर तबके बरौनी प्रखंड वर्तमान में वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के पर्रा निवासी शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह ने भी नौकरी छोड़ अपने क्षेत्र में सभी धर्म, जाती के सोषितों पीड़ितों के रक्षार्थ सीपीआई पार्टी के गोपनीयता की शपथ लेते हुए पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया था।

तब से जिवन प्रयत्न पार्टी के सच्चे और ईमानदार कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए हर जोर जूल्म के खिलाफ संघर्ष के मैदान में डटे रहे।ये उक्त बातें पूर्व सांसद सह सीपीआई नेता काॅ शतरूघंन प्रसाद सिंह ने शनिवार को दिवंगत काॅ सुरेश प्रसाद सिंह के श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने वर्तमान समय में गिरती और ओक्षी राजनीति,राज नेताओं के चाल और चरित्र पर भी चर्चा करते हुए कहा। भारत सरकार द्वारा घोषित अर्थ व्यवस्था में रुपयों के मुल्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के द्वारा घोषित डीजीपी को झुठा करार दिए जाने और दुनिया भर के देशों में भारत की छवि को सरकार द्वारा बदनाम किए जाने से संबंधित अन्य गंभीर राजनीतिक सवालों को भी मौजूद लोगों को अवगत कराया।
उन्होंने मौजूद सीपीआई कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा आज चहुं ओर अंधेरा छाया हुआ है। उन्होंने कहा समाज में समाजीक समरसता तार तार हो रहें हैं और तुम सोये हो उठो संघर्ष करो और क्षेत्र में सीपीआई होने का प्रमाण क़ायम करते हुए। क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखो।सभा को अंचल मंत्री राम प्रवेश सिंह,उप अंचल मंत्री अजय झा, पूर्व अंचल मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व अंचल मंत्री चंद्रप्रकाश नारायण सिंह,शाखा मंत्री रामाज्ञा महतों, जय-जय राम राय, पंसस रीता चौरसिया, मनोज यादव, किसान नेता अशोक सिंह आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर डॉ राम बालक ठाकुर, मोहम्मद ओहाव, रामश्रय पासवान, अरुण राय समेत सेकरों सीपीआई कार्यकर्ता मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट