डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर। अब न शराब पिऊंगा, पूरा जीवन जीऊंगा, शराब वर्जित, बिहार हर्षित, आदि कई शराब मुक्ति और जीवनोपयोगी नारों के साथ प्रखंड के मिडिल स्कूल मेहदौली, प्रखंड कॉलोनी, महेशपुर, पालीडीह,लखनपुर सहित अन्य स्कूलों में बुधवार को स्कूल के पोषक क्षेत्र में जागरूकता रैली व प्रभात फेरी निकाली गई।
- Sponsored Ads-

रैली के माध्यम से नशा से होने वाली दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। मौके पर एचएम प्रमोद कुमार साह,अशोक कुमार सिंह, अवधेश कुमार,मनोज कुमार,रईस उद्दीन, शिक्षक अजनीश,श्वेता,नितेश,प्रभात, सुमन,नुपूर, पूनम के अलावे अन्य शिक्षक भी मौजूद थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट