गुप्ता लखमिनियां बांध सड़क पर दो साइकिल सवार को हाइवा गाड़ी ने मारी ठोकर,साईकिल सवार चाचा भतीजा की घटनास्थल पर मौत

DNB Bharat Desk

 

आक्रोशित ग्रामीणों ने गुप्ता लखमिनियां बांध सड़क को किया जाम

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्ता लखमिनियां बांध सड़क पर सोमवार की शाम दो साइकिल पर सवार को तेज रफ्तार से जा रही हाइवा गाड़ी ने दोनों साइकिल सवार को कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।इस हृदय विदारक घटना में मृतक साइकिल सवार की पहचान मटिहानी थाना अंतर्गत चकबल्ली दियारा वार्ड नम्बर -05 निवासी पवन राय का 27 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार, एवं रामबली राय का 29 वर्षीय पुत्र संजीब कुमार उर्फ कारी राय के रूप में की गई।

- Sponsored Ads-

गुप्ता लखमिनियां बांध सड़क पर दो साइकिल सवार को हाइवा गाड़ी ने मारी ठोकर,साईकिल सवार चाचा भतीजा की घटनास्थल पर मौत 2दोनों मृतक आपस में रिश्ते में चाचा भतीजा थे। शोकाकुल परिजनों ने बताया कि दोनों प्रदेश में रहकर राजमिस्त्री काम एवं मजदूरी करते थे। विगत दस दिन पहले ही घर आए थे। वह घर की मरम्मत कार्य करने सहित अन्य निजी कामों से घर आए थे। जानकारी अनुसार सोमवार की शाम दोनों मृतक अपने अपने साइकिल पर सवार होकर बीहट बाजार से सब्जी खरीदकर अपने घर को आ रहें थे ।तभी तेज रफ़्तार हाइवा ने बारी -बारी से दोनों साइकिल सवार को कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।

गुप्ता लखमिनियां बांध सड़क पर दो साइकिल सवार को हाइवा गाड़ी ने मारी ठोकर,साईकिल सवार चाचा भतीजा की घटनास्थल पर मौत 3उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने शव को लेकर गुप्ता लखमिनियां बांध सड़क को कई घंटों तक जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम किया था। साथ ही जमकर हंगामा मचाया। घटना की सूचना पाते ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और जाम हटाया था। पुलिस ने हाइवा गाड़ी को जब्त कर लिया है और अग्रेत्तर कारवाई की जा रही है।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article