डीएनबी भारत डेस्क
दिल्ली के लालकिला के पास कार मे हुए भीषण बलास्ट की घटना को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल मे हाई अलर्ट पर है।इस घटना को लेकर पुरे रेल क्षेत्र मे विशेष चौकसी बरती जा रही है।

रेल पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष बीरबल कुमार राय ने बताया कि दिल्ली की घटना को देखते हुए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर समस्तीपुर जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल एवं रेल पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान यात्रियों के सामानों की सघन जांच की जा रही हैँ । स्टेशन परिसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखीं जा रही है।
वहीं आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अविनाश कुरैसिया ने बताया की दिल्ली के लाल किला क्षेत्र मे कार ब्लास्ट मामले को लेकर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर समस्तीपुर रेल मंडल के स्टेशन परिसर समेत चप्पे चप्पे पर सघन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया की हर संदिग्ध लोगों पर विशेष नज़र रखा जा रहा है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट