बेगूसराय में जमीनी विवाद ने ली जान – भाइयों ने मिलकर अपने ही भाई की पीट-पीटकर कर दी हत्या, इलाके में सनसनी

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बेगूसराय में एक बार फिर रिश्ता शर्मसार हुआ है जहां जमीनी विवाद के कारण भाई ने अपने ही भाई को पीट-पीट कर हत्या कर दिया है।  हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। यह पूरा मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही धोबी टोल गांव की है। मृतक व्यक्ति की पहचान   रचियाही धोबी टोल के रहने वाले शंभू राम के रूप में की गई है। 

इस घटना के संबंध में मृतक के पुत्र विशाल कुमार ने बताया है कि आज सुबह से जमीनी विवाद अपने ही चाचा संजय और विनोद के साथ चल रहा था। उन्होंने बताया है कि जबरन मेरे चाचा संजय और विनोद घर पर चढ़कर गाली गलौज मारपीट करने लगे। मेरे द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो हम लोग को भी साथ मारपीट करने लगे किसी तरह उसे जगह से हम निकल कर अपना जान बचाए इस दौरान मेरे पिता शंभू राम को चाचा संजय और विनोद पकड़ लिया और घर में बंद कर पीट-पीट कर हत्या कर दिया। 

बेगूसराय में जमीनी विवाद ने ली जान - भाइयों ने मिलकर अपने ही भाई की पीट-पीटकर कर दी हत्या, इलाके में सनसनी 2उन्होंने बताया कि इस हत्या के बाद चाचा संजय और विनोद सहित पूरे परिवार फरार हो गया। उन्होंने कहा है कि जमीनी विवाद कारण ही मेरे चाचा संजय और विनोद ने मेरे पिता शंभू राम को पीट-पीट कर हत्या कर दी है। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में काफी दहशत का महल बना हुआ है। वही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सिंघौल थाना पुलिस को दी।

 बेगूसराय में जमीनी विवाद ने ली जान - भाइयों ने मिलकर अपने ही भाई की पीट-पीटकर कर दी हत्या, इलाके में सनसनी 3घटना की सूचना मिलते ही सिंघौल थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सिंघौल थाने के पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Share This Article