मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही धोबी टोल गांव की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर रिश्ता शर्मसार हुआ है जहां जमीनी विवाद के कारण भाई ने अपने ही भाई को पीट-पीट कर हत्या कर दिया है। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। यह पूरा मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही धोबी टोल गांव की है। मृतक व्यक्ति की पहचान रचियाही धोबी टोल के रहने वाले शंभू राम के रूप में की गई है।
इस घटना के संबंध में मृतक के पुत्र विशाल कुमार ने बताया है कि आज सुबह से जमीनी विवाद अपने ही चाचा संजय और विनोद के साथ चल रहा था। उन्होंने बताया है कि जबरन मेरे चाचा संजय और विनोद घर पर चढ़कर गाली गलौज मारपीट करने लगे। मेरे द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो हम लोग को भी साथ मारपीट करने लगे किसी तरह उसे जगह से हम निकल कर अपना जान बचाए इस दौरान मेरे पिता शंभू राम को चाचा संजय और विनोद पकड़ लिया और घर में बंद कर पीट-पीट कर हत्या कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस हत्या के बाद चाचा संजय और विनोद सहित पूरे परिवार फरार हो गया। उन्होंने कहा है कि जमीनी विवाद कारण ही मेरे चाचा संजय और विनोद ने मेरे पिता शंभू राम को पीट-पीट कर हत्या कर दी है। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में काफी दहशत का महल बना हुआ है। वही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सिंघौल थाना पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही सिंघौल थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सिंघौल थाने के पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
डीएनबी भारत डेस्क