सिमरिया धाम पहुंचे विदेशी सैलानी, गंगा क्रूज से यात्रा करते हुए सर्वमंगला आश्रम में की पूजा-अर्चना

DNB Bharat Desk

बेगूसराय/सिमरिया-रोज-ब-रोज लोगों के आकर्षण का केंद्र सिमरिया धाम बनता जा रहा है। इसी कड़ी में पटना से आरवी- कलवा पांडव क्रूज से कोलकाता के लिए निकले विदेशी पर्यटकों द्वारा सिमरिया धाम का भ्रमण किया गया। लगभग 21 की संख्या में 8 नवम्बर को पटना से कोलकाता के लिए निकले पांडव क्रुज से सिमरिया धाम उतरकर यात्रियों ने काफी आनन्द उठाया।

- Sponsored Ads-

इस क्रम में सिमरिया धाम स्थित सर्वमंगला आश्रम पहुंचकर पूजा- अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सैलानियों सर्वमंगला आध्यात्मिक योग विद्यापीठ पहुंचे जहां उनका स्वागत और सम्मान विद्यापीठ के अधिष्ठाता स्वामी चिदात्मन जी महाराज, व्यवस्थापक रविंद्र ब्रह्मचारी व अन्य के द्वारा किया गया। इधर इनके गाइड ने बताया कि इन पर्यटकों द्वारा भारत की संस्कृति और गंगा को समझने, जानने के लिए लगातार सिमरिया गंगा तट आना जारी है।

सिमरिया धाम पहुंचे विदेशी सैलानी, गंगा क्रूज से यात्रा करते हुए सर्वमंगला आश्रम में की पूजा-अर्चना 2खासकर के कल्पवास मेला के समय पर्यटकों का आना सिमरिया धाम की भव्यता में चार चांद लगा रहा है। जानकारी के अनुसार विदेशी सैलानी क्रूज पर पटना में सवार होकर कोलकाता से फरक्का तक की यात्रा पर गंगा के रास्ते निकले हैं और जगह-जगह के महत्वपूर्ण स्थलों का दर्शन करते हुए हुए 22 नवम्बर कोलकाता पहुंचेंगे। क्रूज पर स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, रसियन फएड्रेशन और यूनाइटेड स्टेट के पर्यटक सवार हैं।

Share This Article