आजादी के 70 साल बाद भी एसी/एसटी और अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक समाज का नहीं हुआ विकास, केवल सरकार बनती और गिरती रही, बोली – बीएसपी प्रमुख मायावती

DNB Bharat Desk

कैमूर/भभुआ शहर के हवाई अड्डा के चुनावी सभा मे बसपा प्रमुख बहन मायावती ने भरा हुंकार बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती, जिसके जनसभा में हजारों की संख्या में जुटी लोगों की ऐतिहासिक भीड़,

- Sponsored Ads-

जय भीम,जय बसपा और जय मायावती की नारे से गुंजा शहर, इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारी रहे मौजूद, वहीं जनसभा के दौरान मायावती ने भभुआ से बसपा प्रत्याशी विकास सिंह, मोहनिया से ओम प्रकाश दीवाना, रामगढ़ से सतीश उर्फ पिंटू यादव, चैनपुर से धीरज सिंह के लिए जनता से मांगी वोट, इस दौरान रोहतास जिला के चेनारी प्रत्याशी श्वेता कुमारी सहित कई बसपा के कार्यकर्ता रहें मौजूद,

आजादी के 70 साल बाद भी एसी/एसटी और अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक समाज का नहीं हुआ विकास, केवल सरकार बनती और गिरती रही, बोली - बीएसपी प्रमुख मायावती 2इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि आज आजादी के 70 साल से ज्यादा हो गया, जिसमें 60 साल से अधिक देश पर कांग्रेस का राज्य रहा, उसके बाद भी आज तक भाजपा और एनडीए का राज्य है लेकिन इस सरकार में आज तक पिछड़ों अतिपिछड़ों एवं दलित आदिवासियों तथा मुस्लिम अल्पसंख्यक समाज का नहीं हो सका कोई भी विकास लोग आज भी उसी जमाने में जीने को मजबूर है, उन्होंने बिहार के लोगों से अपील किया है कि हमारे पार्टी के लोग अब बाहर से आने वाली पार्टियों को वोट नहीं देंगे और देंगे तो अपनी शर्तों के अनुसार ही वोट करेंगे,

आजादी के 70 साल बाद भी एसी/एसटी और अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक समाज का नहीं हुआ विकास, केवल सरकार बनती और गिरती रही, बोली - बीएसपी प्रमुख मायावती 3आगे उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने बहुत से स्वर्ण समाज के लोगों को बसपा से टिकट दिया है, और उनसे बसपा में हमेशा जुड़े रहने के प्रस्ताव पर टिकट दिया है, उन्होंने कहा कि मेरी सरकार जब उत्तर प्रदेश में बना तब मैने गरीब अतिपिछड़ा और दलित ,आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज के लिए बहुत ही अच्छा काम किया है जो कि पूरा देश जनता है, इसलिए मैं बिहार की जनता से अपील करती हूं कि कैमूर के चारों सीटों पर बसपा के सभी प्रत्याशी को प्रचण्ड बहुमत से जिताने का काम करें, यहीं नहीं एक बार बिहार में बसपा की सरकार बनाएं ताकि बिहार का भी विकास हो सके।

आजादी के 70 साल बाद भी एसी/एसटी और अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक समाज का नहीं हुआ विकास, केवल सरकार बनती और गिरती रही, बोली - बीएसपी प्रमुख मायावती 4क्योंकि आज देश के आजादी के 70 साल से ज्यादा बीत जाने के बाद भी दलित गरीबों अतिपिछड़ों एवं आदिवासियों तथा अल्पसंख्यक समाज के लोगों का विकास नहीं हुआ, अगर ऐसा ही चलता रहा तो महागठबंधन हो या एनडीए हो आपका वोट तो लेगा लेकिन आपका विकास नहीं करेगा, सिर्फ अपना विकास करता रहेगा, इसलिए इस बार जनता अपना मन बदलें और बिहार में बसपा की सरकार बनाए।

Share This Article