बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक सह समस्तीपुर के राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने 7 दिन की आपराधिक घटनाएं गिनाए
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:बिहार की कानून व्यवस्था पर लगातार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। वही उन्ही के पार्टी के बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक सह समस्तीपुर के राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने 7 दिन की आपराधिक घटनाएं गिनाकर सरकार पर हमला बोला है।उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों की बहार है क्योंकि सरकार बीमार है। इससे पहले गया में एंबुलेंस में बेहोशी की हालत में लड़की से गैंगरेप के मामले पर बिहार में राक्षसराज बताया है।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और दो-दो उपमुख्यमंत्री सब बेकार, अपराधी ही असल सरकार! समस्तीपुर में कैदी की हत्या, सारण में कारोबारी की हत्या,समस्तीपुर में सरपंच की हत्या, बेगूसराय में व्यवसायी की हत्या, छुट्टी आए ITBP जवान की हत्या, मुजफ्फरपुर में कारोबारी की हत्या, गया में बुजुर्ग का अपहरण कर हत्या, पटना में महिला की गोली मारकर हत्या, दो सगे भाइयों पर गोलियों की बौछार,एक की हत्या।
बिहार में अपराधियों की बहार है क्योंकि सरकार बीमार है।अगर स्थिति पर काबू नहीं पाया गया तो बिहार में हालात बेहद गंभीर हो सकते हैं। आपको बता दें बीते कुछ महीनों में राज्य में अपराध के मामलो में इजाफा हुआ है। फिर चाहे राज्य की राजधानी पटना हो, या फिर अन्य जिले। हालांकि सरकार का दावा है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है अपराधियों को उन्ही की भाषा में जवाब दिया जा रहा है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट