9 मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त 10 मतदान कर्मी लगाए गए हैं -अनुरंजन कुमार

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्र क्रमशः 143 तेघड़ा विधानसभा एवं 144 मटिहानी विधानसभा और 146 बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में कुल 9 मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त 10 मतदान कर्मी लगाए गए हैं । उक्त बातें गुरुवार को बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित निर्वाचन कोषांग से जानकारी देते हुए सहायक निर्वाचन प्रबंधन सह बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया।

उन्होंने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत तीनों विधानसभा में कुल मतदान केंद्र संख्या -207 मतदान केंद्रों पर प्रिजाइडिंग ऑफिसर पद पर -207, पी वन पद पर -207, पी टू पद पर -207, इसी तरह पी थ्री पद पर 207 मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति किया गया था। जिसमें 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या – 232 पर पी वन पद पर सुशील कुमार तथा पी टू पद पर अमित कुमार को अतिरिक्त मतदान कर्मी के रूप में लगाया गया है।

वहीं मतदान केंद संख्या – 245 पर प्रिजाइडिंग ऑफिसर सुजीत कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से लगाया गया, मतदान केंद्र संख्या -247 पर पी वन दिलशाद अहमद को , मतदान केंद्र संख्या – 251 पर प्रिजाइडिंग ऑफिसर रंजन कुमार साह को, मतदान केंद्र संख्या – 265 पर वेद ऋषि को, मतदान केंद्र संख्या – 310 पर पी वन अमन कुमार, को एवं मतदान केंद्र संख्या – 311 पर गोपाल कुमार झा को अतिरिक्त मतदान कर्मी के रूप में लगाया गया है। इस प्रकार से 9 मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त 10 मतदान कर्मी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी बूथों पर मतदाताओं की भीड़ काफी बढ़ रही थी।

9 मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त 10 मतदान कर्मी लगाए गए हैं -अनुरंजन कुमार 2जिससे मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज होने की संभावना जताई जा रही थी इसलिए इन सभी बूथों पर तत्काल प्रभाव से रिजर्व मतदान कर्मियों में से 10 अतिरिक्त मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति किया गया है। वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय पूर्वाह्न 7 बजे से मतदान शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में आरम्भ हो गया। आगे उन्होंने बताया कि मॉक पोल के दौरान आए तकनीकी खराबी के कारण 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या -254 पर बी यू बदला गया है और 146 बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या -126 पर तकनीकी खराबी के कारण मॉक पोल के दौरान सी यू बदला गया है।

वहीं विवीपेट के सम्बन्ध में पूछे जाने पर कहा कि यह सभी मतदान केंद्रों पर सही ढंग से काम कर रहा है।आगे उन्होंने बताया कि बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय पिपरा देवस एवं मध्य विद्यालय बीहट तथा महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान कोई भी समस्या नहीं हुई है। सभी मतदान कर्मियों द्वारा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कार्य सम्पन्न कराया गया है।

Share This Article