डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय। बेगूसराय के सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को आरजेडी, कांग्रेस और कम्युनिस्ट दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष का “हिडन एजेंडा” बिहार में जातीय तनाव फैलाना है।

गिरिराज सिंह ने मोकामा की हालिया घटना का जिक्र करते हुए कहा कि दुलारचंद यादव के शव यात्रा के दौरान विशेष जाति को भद्दी गालियां दी गईं, लेकिन इसपर ना लालू यादव, ना तेजस्वी और ना ही कांग्रेस नेताओं ने कोई प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस तरह की स्थिति मटिहानी, बेगूसराय, तेघरा सहित पूरे बिहार में दोहराई जाएगी?
उन्होंने कहा कि लालू यादव एक बार फिर बिहार को 2005 से पहले वाली स्थिति में ले जाने की तैयारी में हैं। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए दावा किया कि आरजेडी अपराध के पक्ष में खड़ी है और यह जनता अब समझ चुकी है।
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास हुआ है, और एनडीए राज्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जनता कभी “लालू मॉडल” को वापस नहीं आने देगी।
डीएनबी भारत डेस्क