डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के बिंद में आज राजद की चुनावी जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी। सरकार बदलनी है. इस बार तेजस्वी है तैयार के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा। सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 20 साल से एक ही सरकार है, लेकिन जनता को केवल बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार मिला है।

उन्होंने कहा कि थानों में घूसखोरी और दाखिल-खारिज में भ्रष्टाचार चरम पर है जिससे लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।तेजस्वी ने कहा कि अब बिहार को नए नेतृत्व की जरूरत है उम्र भले कच्ची है पर जुबान पक्की है।उन्होंने माई-बहन मान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये यानी सालाना 30 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
नीतीश सरकार को नकलची सरकार बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह सरकार सिर्फ घोषणाओं में माहिर है काम में नहीं। उन्होंने मोदी और अमित शाह पर भी हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की सरकार अब बाहरी लोग चला रहे हैं, नीतीश कुमार हाईजैक हो चुके हैं। तेजस्वी यादव ने कहा हमें अपने चाचा के प्रति संवेदना है. तेजस्वी ने जनता से अपील की एक मौका दीजिए, 20 साल में नहीं हुआ तो 20 महीने में दिखा देंगे।
डीएनबी भारत डेस्क