“पहले हिंदू बने, बिना हिंदू राष्ट्र की बात करना बचकानी बात”- शंकराचार्य

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बेगूसराय: गौ मतदाता संकल्प यात्रा के तहत जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती रविवार को बेगूसराय पहुंचे। पिछले 31 दिनों से वे बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी।

शंकराचार्य ने कहा “लोग हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं, लेकिन पहले हम खुद हिंदू तो बनें। अगर हम सच में हिंदू बन गए होते तो क्या गौ हत्या सह पाते? जो सत्ता में हैं और बहुमत में हैं, अगर वे भी गौ हत्या सह रहे हैं, तो वे अभी हिंदू नहीं हुए हैं। इसलिए हिंदू राष्ट्र की बात करना अभी बचकानी सोच है।

“पहले हिंदू बने, बिना हिंदू राष्ट्र की बात करना बचकानी बात”- शंकराचार्य 2मुस्लिम समाज पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि “मुस्लिम धर्म भारत में प्रकट नहीं हुआ, वह सऊदी अरब में हुआ और यहां आया है। यहां के लोगों ने उन्हें सम्मान दिया, लेकिन वे आज भी भारत की धरती को प्रणाम नहीं करते। उनका सिर झुकता है तो सऊदी की दिशा में। इसलिए उनसे अपनापन महसूस नहीं होता, हालांकि द्वेष भी नहीं है।उन्होंने कहा कि भारत विभाजन के समय भी पाकिस्तान नाम देकर हमारी अस्मिता और नाम बदलने की कोशिश की गई। “अगर भारत दो हिस्सों में बंटा, तो दोनों का नाम भारत 1 और भारत 2 होना चाहिए था, पाकिस्तान नहीं।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा — “खुद को हिंदू बताना और हिंदू होना, दोनों में बहुत फर्क है। कथनी और करनी में अंतर है।ओवैसी को लेकर उन्होंने कहा कि “अगर असदुद्दीन ओवैसी गाय को मां कहें और उसकी रक्षा के लिए खड़े हों, तो हम उन्हें भी भाई मानेंगे। भाई वही है जिसकी मां कॉमन हो।”

“पहले हिंदू बने, बिना हिंदू राष्ट्र की बात करना बचकानी बात”- शंकराचार्य 3भाजपा पर निशाना साधते हुए शंकराचार्य ने कहा कि “हिंदू राष्ट्र की राजनीति करने वालों ने भी गौ हत्या नहीं रोकी। यूपी में भाजपा विधायक खुद कह रहे हैं कि रोज 50 हजार गायें कट रही हैं, लेकिन सरकार जवाब नहीं दे रही। इससे उनका चरित्र स्पष्ट होता है।उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि “सनातनी विचारधारा की राजनीति शुरू हो।” यात्रा का उद्देश्य भी यही है कि “भारत की मूल विचारधारा, सनातनी विचारधारा को फिर से जगाया जाए।

Share This Article