गोविंद हरे गोपाल हरे की गूंज के साथ तीसरी परिक्रमा संपन्न, सिमरिया धाम आने वाले भविष्य में बेहतर होगा – स्वामी चिदात्मन जी
परिक्रमा का एक एक पग अश्वमेघ यज्ञ के बराबर
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय/बीहट-अनादिकाल से कार्तिक मास में आदि कुंभ स्थली सिमरिया धाम में कल्पवास की परंपरा चली आ रही है।इस वर्ष कार्तिक मास में कल्पवास मेला क्षेत्र की तीसरी व अंतिम परिक्रमा सोमवार की सुबह सर्वमंगला सिद्धाश्रम सिमरिया काली धाम से गाजे बाजे,ऊंट, तिरंगा सहित कई सनातन धर्म के ध्वज के साथ सर्वमंगला संस्कृत विद्यालय के बच्चों के साथ स्वामी चिदात्मन जी महाराज एवं रविन्द्र ब्रह्माचारी जी की अगुवाई में तीसरी परिक्रमा काली धाम मंदिर परिसर से निकली।
परिक्रमा को अपर समाहर्ता ब्रजकिशोर चौधरी, सदर डीएसपी टू पंकज कुमार, बरौनी सीओ सूरज कान्त, नप बीहट कार्यपालक पदाधिकारी अवनीश कुमार, थानाध्यक्ष चकिया नीरज कुमार चौधरी विशेष सुरक्षा व्यवस्था व पुलिस बल आगे आगे यातायात व्यवस्था व भीड़ को किनारे कराने में सहयोग दे रहे थे। परिक्रमा में शामिल सैकड़ों साधु संत व श्रद्धालुओं की भीड़ गोविंद हरे गोपाल हरे के जयघोष करते हुए हाथ में तील,जौ,अक्षत छीटते हुए मेला क्षेत्र का परिक्रमा करते हुए राम घाट के रास्ते पुनः काली धाम आश्रम पहुंचा। जहां ज्ञान मंच से श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहा सुशासन की सरकार में सिमरिया धाम का समुचित वो चहुमुखी विकास हो रहा है।
सिमरिया घाट से बना सिमरिया धाम अपने अलौकिक छटा बिखेर रही है।परिक्रमा में बढ़ता हर एक पग अश्वमेध यज्ञ के बराबर होता है और अश्वमेघ यज्ञ का फल प्राप्त होता है। उन्होंने कहा अब राम जानकी घाट का निर्माण कार्य चल रहा है। जो आने वाले दिनों में बनकर तैयार होगा। उसके बाद परिक्रमा करने में कोई परेशानी नहीं होगी। सिमरिया धाम आने वाले भविष्य में बेहतर होगा। सिमरिया में सभी घाट पर भी स्नान का फल मिलता है। सिमरिया में कई घाट है। लेकिन सिमरिया धाम का मतलब समूचा सिमरिया गंगा तट हो जाता है। जिला प्रशासन भी अब सिमरिया घाट को सिमरिया धाम में परिवर्तित कर सिमरिया को नई पहचान दी है। उन्होंने कहा शास्त्र में भी सिमरिया धाम की चर्चा है।जो आज साकार रूप ले रहा है।
हर वर्ष तीन परिक्रमा सिमरिया धाम क्षेत्र का किया जाता है। सिमरिया धाम में पितरों व संतानों का उद्धार होता है। मौके पर व्यवस्थापक रविन्द्र ब्रह्मचारी, सर्वमंगला मीडिया प्रभारी नीलमणि, सुरेंद्र चौधरी, प्रो विजय झा, प्रो प्रेम झा, नवीन सिंह, सुशील चौधरी, सुधीर चौधरी, कौशलेंद्र कुमार, अमरेंद्र कुमार, सुदर्शन सिंह, निपेन्द्र सिंह, श्याम झा, राजा झा, राम झा, लक्ष्मण झा,तरुण सिंह, पप्पू सिंह, अरविंद चौधरी, विपिन कुमार, राजकुमार चौधरी, राधेश्याम चौधरी, आचार्य नारायण झा, दिनेश झा, राजेश झा, रमेश झा, वरुण झा, सदानंद झा, मधुसूदन मिश्र, हरिनाथ मिश्र, शैलेंद्र सिंह एवं संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट