नालंदा: महाशिवरात्रि के अवसर पर-हर-हर महादेव और बम बम भोले के जयघोष से गूंज उठा शिवालय

DNB Bharat Desk

 

जंगलिया बाबा मंदिर से निकाली गयी शिव बारात

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा- देवों के देव, महादेव यानि भगवान शिव की उपासना का पर्व महाशिवरात्रि है। शिवालयों में दिनभर हर-हर महादेव के जयकारें गूंजते रहे। वही बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट , जंगलिया बाबा ,बाबा बिलेश्वर नाथ ,नीलकंठेश्वर मंदिर समेत नगर के विभिन्न शिवालयों में पूजा अर्चना के लिए प्रातः से ही महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई ।

- Sponsored Ads-

नालंदा: महाशिवरात्रि के अवसर पर-हर-हर महादेव और बम बम भोले के जयघोष से गूंज उठा शिवालय 2प्रोफेसर कॉलोनी जंगलिया बाबा मंदिर समेत जिले के कई शिवालयों से गाजे-बाजे के साथ शिवजी की बारात निकाली गयी।भक्ति गीतों पर भूत-पिशाचा और श्रद्धालु खूब झूमे। इस मौके पर आयोजक ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार आज के ही दिन भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था ।

नालंदा: महाशिवरात्रि के अवसर पर-हर-हर महादेव और बम बम भोले के जयघोष से गूंज उठा शिवालय 3इसलिए आज के दिन भगवान शिवलिंग की पूजा अर्चना करने से सारी मनोकामना पूर्ण होती है। भगवान  भोले शंकर की पूजा करते समय बिल्वपत्र, शहद, दूध, दही, शक्कर और गंगाजल से जलाभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों का बेड़ा पार करते हैं।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article