नालंदा: महाशिवरात्रि के अवसर पर-हर-हर महादेव और बम बम भोले के जयघोष से गूंज उठा शिवालय
जंगलिया बाबा मंदिर से निकाली गयी शिव बारात
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा- देवों के देव, महादेव यानि भगवान शिव की उपासना का पर्व महाशिवरात्रि है। शिवालयों में दिनभर हर-हर महादेव के जयकारें गूंजते रहे। वही बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट , जंगलिया बाबा ,बाबा बिलेश्वर नाथ ,नीलकंठेश्वर मंदिर समेत नगर के विभिन्न शिवालयों में पूजा अर्चना के लिए प्रातः से ही महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई ।
प्रोफेसर कॉलोनी जंगलिया बाबा मंदिर समेत जिले के कई शिवालयों से गाजे-बाजे के साथ शिवजी की बारात निकाली गयी।भक्ति गीतों पर भूत-पिशाचा और श्रद्धालु खूब झूमे। इस मौके पर आयोजक ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार आज के ही दिन भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था ।
इसलिए आज के दिन भगवान शिवलिंग की पूजा अर्चना करने से सारी मनोकामना पूर्ण होती है। भगवान भोले शंकर की पूजा करते समय बिल्वपत्र, शहद, दूध, दही, शक्कर और गंगाजल से जलाभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों का बेड़ा पार करते हैं।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा