डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड अंतर्गत दौलतपुर पंचायत वार्ड पाँच में जन सुराज पार्टी का सदस्य अभियान एवं जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ एस कुमार आये। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जन सुराज पार्टी दवे कुचले पिछड़े और मध्यम वर्ग के लोगों का आवाज है। उन्होंने जन सुराज से जुड़ने के लिए उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी ही एक ऐसा पार्टी है, जिसमें आम पब्लिक से राय विचार कर कैंडिडेट फाइनल किया जाता है। उन्होंने अपने भाषण में सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीएससी के छात्र विगत 13 दिन से पटना गर्दनीबाग में धरना स्थल पर बैठे हुए हैं। सरकार उसके साथ लाठी चार्ज कर बर्बरता पूर्वक गलत किया।
इस घटना पर दुख प्रकट किया कि जहां गार्जियन मेहनत कर अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर बच्चों का भविष्य बनाने के लिए बाहर पढ़ने भेजता है। बच्चे भी मेहनत कर एग्जाम की तैयारी करता है, लेकिन जब रिजल्ट के समय आता है, तो पेपर लीक हो जाता हैं। और इस लोकतंत्र में जब इसका विरोध होता है, तो सरकार लोकतंत्र को लाठी तंत्र में बदलने का काम करती है, जिसका हमारी और पार्टी हम घोर विरोध करते हैं, उन्होंने अपने भाषण में राजद पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वह मेरा कॉपी कर रहे हैं, जहां जन सुराज 60 साल के उम्र को विर्धा पेंशन के रूप में दो हजार प्रति माह देने का वादा किया है, तो तेजस्वी जी ₹1500 देने की बात करते हैं, जहां महिलाओं को चार परसेंट ब्याज पर लाखों रुपया सालाना ब्याज पर देने का ऐलान किया है,
तो वहां मां-बहन योजना लाने की बात करती है, अपनी सरकार रहते हुए उन्होंने कभी इस तरह का योजना नहीं किया। लेकिन जनता को बरगलाने के लिए तरह-तरह का पर्लोभन दे रही है, इसी क्रम में अधिवक्ता रणधीर कुमार ने प्रशांत किशोर के विचारधारा को विस्तार पूर्वक अपने भाषण में कहा राजेश कुमार मीडिया सारथी ने जन सुराज के घोषित पांच काम को विस्तार पूर्वक चर्चा किया। मौके पर उपस्थित सभा की अध्यक्षता कर रहे शंभू ठाकुर संचालन कर रहे संजीव कुमार सरपंच भोला पासवान,अंकित कुमार,जयप्रकाश पासवान,ललित रजक,श्याम बाबू ठाकुर,सनी कुमार महतो,रामदेव रजक, सुरेश ठाकुर सैकड़ो महिलाएं उपस्थित थी।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट