नालंदा: मोकामा गोलीकांड से गरमाई बिहार की सियासत, मंत्री श्रवण कुमार बोले “सरकार करेगी निष्पक्ष जांच, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

DNB Bharat Desk

बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा विधानसभा सीट एक बार फिर सुर्खियों में है। शुरुआत से ही यह सीट हॉट सीट मानी जाती रही है और अब दो बाहुबलियों के बीच संघर्ष में बाहुबली दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या होने के बाद यह सीट एक बार फिर राजनीतिक हिट लिस्ट में आ गई है।

- Sponsored Ads-

दरअसल, जन सुराज पार्टी और जदयू प्रत्याशी के काफिले के बीच गाड़ियों की टक्कर के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि गोली चल गई और बाहुबली दुलारचंद यादव की मौके पर ही मौत हो गई।इस सनसनीखेज वारदात के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है।

नालंदा: मोकामा गोलीकांड से गरमाई बिहार की सियासत, मंत्री श्रवण कुमार बोले “सरकार करेगी निष्पक्ष जांच, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई 2बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा यह घटना बेहद निंदनीय है। सरकार इस मामले की निष्पक्ष जांच कराएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे, चाहे वे कितने भी रसूखदार क्यों न हों, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री श्रवण कुमार ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष हमेशा दूसरों की गलतियां ढूंढने में लगा रहता है।

नालंदा: मोकामा गोलीकांड से गरमाई बिहार की सियासत, मंत्री श्रवण कुमार बोले “सरकार करेगी निष्पक्ष जांच, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई 3जो लोग दूसरों के घर में झाँकते हैं, उन्हें पहले अपने गिरेबान में झाँकना चाहिए।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार न्याय के साथ विकास करने में विश्वास रखती है और पहले भी कई बड़ी घटनाओं की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दी जा चुकी है।

Share This Article