धर्मपुर स्थित अपने आवास पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए समाजसेवी जे.के. यादव ने समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र-133 से महागठबंधन के उम्मीदवार अख्तरुल इस्लाम शाहीन को दिया समर्थन
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर। धर्मपुर स्थित अपने आवास पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए समाजसेवी जे.के. यादव ने समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र-133 से महागठबंधन के उम्मीदवार अख्तरुल इस्लाम शाहीन को भारी मतों से विजयी बनाने का समर्थन घोषित किया।
उन्होंने कहा कि शाहीन लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य, युवाओं के उत्थान और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में क्षेत्र का विकास और तेज़ी से होगा।
जे.के. यादव ने क्षेत्रवासियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की कि वे एकजुट होकर महागठबंधन प्रत्याशी शाहीन को जीत दिलाने में योगदान दें।
मौके पर आधारपुर मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार यादव, नवीन पासवान, मुकेश कुमार, विपिन साह, शंकर पासवान, बाला जी, रोहित सिंह, राधे मोहन सिंह, नवनीत यादव, पवन यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट