पीके के बयान पर मंत्री श्रवण कुमार ने किया पलटवार, कहा ‘हवा में नहीं, जमीन पर चलाएं तीर’

0

 

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एक शिक्षण संस्थान के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बिहारशरीफ के मोगलकुआँ पहुंचे। इस दौरान जदयू एमएलसी रीना यादव और मंत्री श्रवण कुमार ने शिक्षण संस्थान का उद्घाटन किया एवं छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Midlle News Content

इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने गोपालगंज में जन सुराज यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर के द्वारा नीतीश कुमार को लेकर किये गये खुलासा पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर अपने दम पर कितना सीट दिलाते हैं। एक बार वह खुद ही चुनाव लड़ कर देख ले तब उनको पता चल जाएगा कि वह 17 सीट पर चुनाव जीतते हैं या फिर 17 सीट पर टिकते है। उनको पता खुद ही चल जाएगा। जो लोग हवा में तीर छोड़ने का काम करते हैं वैसे लोग जमीन पर आकर तीर छोड़ेंगे तब उनको पता चल पाएगा की निशाना कहां था और निशाना कैसे लगाया जाता है। तब उनको यह बात समझ में अच्छी तरह से आएगी।

आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने जनसुराज यात्रा के दौरान गोपालगंज में यह खुलासा किया की 2019 के लोकसभा में जदयू को 17 सीट दिलाने की बात कही और यह भी कहा कि चुनाव के बाद भाजपा को छोड़ देंगे।

नालंदा से ऋषिकेश 

- Sponsored -

- Sponsored -