बिहार शरीफ विधानसभा में महागठबंधन की एकजुटता पर उठे सवाल
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले में महागठबंधन के भीतर मतभेद अब खुलकर सामने आने लगे हैं। महागठबंधन में शामिल पाँच घटक दलों ने आज संयुक्त प्रेस वार्ता कर कांग्रेस प्रत्याशी उमैर खान को समर्थन देने का ऐलान किया। लेकिन इस प्रेस वार्ता में सीपीआई उम्मीदवार शिवकुमार यादव और उनके समर्थकों को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया।
राजद जिलाध्यक्ष अशोक हिमांशु ने जानकारी दी कि कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महागठबंधन अब कांग्रेस उम्मीदवार उमैर खान के साथ मैदान में उतरेगा।हालांकि, यह फैसला उस वक्त चौंकाने वाला साबित हुआ जब कुछ दिन पहले तक राजद और अन्य सहयोगी दल खुलकर सीपीआई उम्मीदवार शिवकुमार यादव के समर्थन में थे।
अचानक रुख़ बदलने से न सिर्फ़ सीपीआई में नाराज़गी बढ़ी है, बल्कि महागठबंधन के भीतर एक गहरी दरार भी साफ़ दिखाई देने लगी है। सीपीआई प्रत्याशी शिवकुमार यादव ने कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देने से साफ़ इंकार करते हुए कहा,उमैर खान तो पैराशूट से चुनाव में उतरे हैं, उन्हें यहां की ज़मीन और जनता की नब्ज़ तक का अंदाज़ा नहीं है।
अगर महागठबंधन आलाकमान की ओर से लिखित आदेश मिलता है, तभी हम आगे का निर्णय लेंगे।फिलहाल बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन की अंदरूनी खींचतान तेज़ हो गई है। एक तरफ़ कांग्रेस समर्थक अपनी ताकत दिखाने में जुटे हैं, वहीं सीपीआई अपने स्टैंड पर अडिग है।
डीएनबी भारत डेस्क