ड्रॉन से टमाटर के फसलों पर कीटनाशक का छिड़काव कर किसानों को दिया गया उन्नत खेती की जानकारी
डीएनबी भारत डेस्क
कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा बेगूसराय के तत्वावधान में गुरुवार को बरौनी प्रखण्ड ई किसान भवन के बैनर तले प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी बरौनी आयुष सिंह के निर्देशन में बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पिपरा देवस बाबास्थान में किसान रणवीर कुमार के टमाटर के फसलों में ड्रॉन से कीटनाशक का छिड़काव किया गया।

इससे पहले उपस्थित एवं प्रतिभागी किसानों को टमाटर की आधुनिक तकनीकी से कम लागत में उन्नत खेती करने के गूढ़ ज्ञान दिए गए। इस अवसर पर किसानों को बताया गया कि अल्प समय में अधिक से अधिक भूभागों में कैसे छिड़काव किया जा सकता है। जिससे कीटनाशक के अधिक खपत को रोका जा सके। ताकि फसलों पर कीटनाशक का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े।
वहीं किसान पाठशाला के तृतीय सत्र में टमाटर के बीज, टमाटर के पौधों का पोषण, पौधों के स्वास्थ के लिए बेहतर उपायों, फसलों के सुरक्षा, कम लागत में फसलों के अधिक उपज तथा उसके विक्रय से संदर्भित सभी जानकारी बीटीएम आरती कुमारी, एटीएम कुन्दन कुमार एवं एटीएम ज्ञानेश्वर कुमार ने दिया।
सेवा प्रदाता टेक्नो कंपनी के ड्रॉन का संचालन ऑपरेटर मिथुन कुमार एवं छोटू कुमार ने किया। मौके पर किसान रणवीर कुमार, रणधीर कुमार, सुबोध कुमार, कैलाश यादव, राजेश यादव, कमोद यादव, रामप्रवेश महतो, अनिल यादव, रामखेलावन यादव एवं मंटुन यादव सहित अन्य किसान तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट