बरौनी प्रखंड में टमाटर की आधुनिक तकनीकी से खेती विषय पर किसान पाठशाला आयोजित

DNB Bharat Desk

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा बेगूसराय के तत्वावधान में गुरुवार को बरौनी प्रखण्ड ई किसान भवन के बैनर तले प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी बरौनी आयुष सिंह के निर्देशन में बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पिपरा देवस बाबास्थान में किसान रणवीर कुमार के टमाटर के फसलों में ड्रॉन से कीटनाशक का छिड़काव किया गया।

- Sponsored Ads-

इससे पहले उपस्थित एवं प्रतिभागी किसानों को टमाटर की आधुनिक तकनीकी से कम लागत में उन्नत खेती करने के गूढ़ ज्ञान दिए गए। इस अवसर पर किसानों को बताया गया कि अल्प समय में अधिक से अधिक भूभागों में कैसे छिड़काव किया जा सकता है। जिससे कीटनाशक के अधिक खपत को रोका जा सके। ताकि फसलों पर कीटनाशक का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े।

बरौनी प्रखंड में टमाटर की आधुनिक तकनीकी से खेती विषय पर किसान पाठशाला आयोजित 2वहीं किसान पाठशाला के तृतीय सत्र में टमाटर के बीज, टमाटर के पौधों का पोषण, पौधों के स्वास्थ के लिए बेहतर उपायों, फसलों के सुरक्षा, कम लागत में फसलों के अधिक उपज तथा उसके विक्रय से संदर्भित सभी जानकारी बीटीएम आरती कुमारी, एटीएम कुन्दन कुमार एवं एटीएम ज्ञानेश्वर कुमार ने दिया।

बरौनी प्रखंड में टमाटर की आधुनिक तकनीकी से खेती विषय पर किसान पाठशाला आयोजित 3सेवा प्रदाता टेक्नो कंपनी के ड्रॉन का संचालन ऑपरेटर मिथुन कुमार एवं छोटू कुमार ने किया। मौके पर किसान रणवीर कुमार, रणधीर कुमार, सुबोध कुमार, कैलाश यादव, राजेश यादव, कमोद यादव, रामप्रवेश महतो, अनिल यादव, रामखेलावन यादव एवं मंटुन यादव सहित अन्य किसान तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share This Article