Header ads

समस्तीपुर: नित्यानंद राय ने पप्पू यादव पर साधा निशाना, बताया बिना पेंदी का लोटा

DNB BHARAT DESK

 

मुख्तार अंसारी की मौत पर तेजस्वी यादव के ट्वीट को कहा तुष्टिकरण, पारस एनडीए से गए कब

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:-‘मोदी संग बिहार ‘वीडियो सांग के लांचिंग के मौके पर समस्तीपुर में अपने आवास पर केंद्रीय गृहराज्यमंत्री और उजियारपुर से सांसद नित्यानन्द राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री के विकास की बदौलत इस बार हमलोग बिहार की सभी 40 सीट हासिल करने जा रहे वही महागठबंधन का सुपरा साफ होने जा रहा है।

समस्तीपुर: नित्यानंद राय ने पप्पू यादव पर साधा निशाना, बताया बिना पेंदी का लोटा 2मुख्तार अंसारी की कैद में मौत पर सवाल उठाने वाले तेजस्वी यादव के ट्वीट पर नित्यानन्द राय ने कहा कि तुष्टिकरण के लिए ही इस तरह के बयान दिए जा रहे है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कौन नही जानता है कि महागठबंधन खासकर आरजेडी अपराधियों की पार्टी है। लालू जी और तेजस्वी यादव की पहचान परिवारवाद,भ्रस्टाचार और घोटालेबाजों के रूप में की जाती है।

- Advertisement -
Header ads

समस्तीपुर: नित्यानंद राय ने पप्पू यादव पर साधा निशाना, बताया बिना पेंदी का लोटा 3पप्पू यादव को महागठबंधन में पूर्णिया की सीट नही मिलने पर नित्यानन्द राय ने कहा कि पप्पू यादव तो खुद बिना पेंदी के लोटा है। तेजस्वी यादव और पप्पू यादव दोनो एक ही तरह के है,इसलिए उनका किसी से कोई लेना देना नही है। पशुपति पारस को एक भी सीट नही मिलने से एनडीए छोड़ने की बात पर नित्यानन्द राय ने कहा कि पारस जी तो हमारे साथ ही है वे एनडीए से अलग हुए कहाँ है।

समस्तीपुर: नित्यानंद राय ने पप्पू यादव पर साधा निशाना, बताया बिना पेंदी का लोटा 4गौरतलब है कि नित्यानन्द राय चुनाव की घोषणा के बाद से लगातार अपने उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के हलइ स्थित आवास पर कैम्प किए हुए है और क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओ की बैठक कर फीडबैक ले रहे है। साथ ही इलाके के नाराज वोटरों को मनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article