नितीश सरकार 10000 जीविका के माध्यम से देने की बात हो रही है वह वोट खरीदने का एक षड्यंत्र चलाया जा रहा है – तेजस्वी यादव

DNB Bharat Desk

बेगूसराय पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सरकार को आरे हाथों लेते हुए नीतिश सरकार को पूरी तरह निकम्मी सरकार करार दी है । उन्होंने कहा कि नीतीश के द्वारा जो भी वादे किए गए वह पूरा नहीं किया गया। और जहां तक वृद्धा पेंशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹10000 जीविका के माध्यम से देने की बात हो रही है वह वोट खरीदने का एक षड्यंत्र चलाया जा रहा है।

- Sponsored Ads-

नितीश सरकार 10000 जीविका के माध्यम से देने की बात हो रही है वह वोट खरीदने का एक षड्यंत्र चलाया जा रहा है - तेजस्वी यादव 2लोगों को इससे बच कर रहना चाहिए और आगामी चुनाव में नीतीश सरकार को करारा जवाब देना चाहिए। गौरतलब है कि जदयू के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह ने हाल के दिनों में राजद की सदस्यता ग्रहण की है । लोगों को उम्मीद थी कि आज मटिहानी के मंच से बोगो सिंह के उम्मीदवारी की घोषणा की जाएगी जो संभव नहीं हो सका और तेजस्वी यादव ने आने वाले दिनों में दोबारा मटिहानी आने की बात कही है।

नितीश सरकार 10000 जीविका के माध्यम से देने की बात हो रही है वह वोट खरीदने का एक षड्यंत्र चलाया जा रहा है - तेजस्वी यादव 3अपने संबोधन के दौरान उन्होंने आने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि लोगों के हम को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बिहार की जनता भी बदलाव के मूड में है और अब नीतीश सरकार दोबारा सत्ता में नहीं आ सकेगी।

Share This Article