एनडीए प्रत्याशी बबलू मंडल के समर्थन में खगड़िया पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, कहा — “नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की राह पर”

DNB Bharat Desk

विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। इसी क्रम में बुधवार को खगड़िया के रसोक मारर मैदान में आयोजित जनसभा में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जदयू प्रत्याशी बबलू मंडल के पक्ष में मतदाताओं से समर्थन की अपील की।

- Sponsored Ads-

सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा, “पहले पटना से गया जाने में पूरा दिन लग जाता था, लेकिन आज महज चार घंटे में यह यात्रा पूरी हो जाती है। यह नीतीश सरकार की बेहतर सड़क और प्रशासनिक व्यवस्था का परिणाम है।”

एनडीए प्रत्याशी बबलू मंडल के समर्थन में खगड़िया पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, कहा — “नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की राह पर” 2उन्होंने विपक्ष पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में बिहार की कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी। “उस दौर में अपहरण, हत्या और लूट जैसी घटनाएं आम थीं, जबकि आज राज्य में शांति, स्थिरता और विकास का माहौल है,” सम्राट चौधरी ने कहा।

एनडीए प्रत्याशी बबलू मंडल के समर्थन में खगड़िया पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, कहा — “नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की राह पर” 3एनडीए नेताओं का दावा है कि जनता एक बार फिर विकास और सुशासन के एजेंडे पर नीतीश कुमार और एनडीए गठबंधन को वोट देगी।

Share This Article