अनंत सिंह के गढ़ टाल में धानुक समाज के बीच पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल

DNB Bharat

बाहुबली विधायक अनंत सिंह के गढ़ भदौर थाना क्षेत्र अजगढ़ा वकामा पंचायत के गांव में भाजपा ने झोंकी ताकत, पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल। 

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार का राजनीतिक तापमान इन अःइनों सर चढ़ कर बोल रहा है। कारण दो विधानसभा के उपचुनाव। उसमें भी मोकामा विधानसभा का उपचुनाव पूरे सूर्खियों में है। हो भी क्यों नहीं एक विधायक हराने में पूरी एनडीए भाजपा समर्थित पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व के प्रदेश स्तर के नेता मोकमा विधानसभा में पूरी ताकत झोंक रहे रहे है।

- Sponsored Ads-

इस कड़ी में भाजपा अब हर समाज के बड़े वोट बैंक पर सेंधमारी करने की कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मोकामा विधानसभा के जातीय समीकरण के अनुसार धानुक समाज दूसरे पायदान पर है और इस जाति के 60 हजार से अधिक मतदाता किसी भी दल के उम्मीदवार का फैसला करने में अपनी महती भूमिका रखते हैं। भाजपा ने धानुक समाज को अपने पक्ष में करने के लिए हर कवायद शुरू कर दी है। बाहुबली विधायक अनंत सिंह के गढ़ भदौर थाना क्षेत्र के अजगढ़ा वकामा पंचायत के पोखर पर गांव में बुधवार के दिन धानुक समाज सम्मान समारोह के आयोजन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने धानुक समाज को एकजुट रहकर एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

जानकारो॔ की मानें तो जिन इलाकों में अनंत सिंह के खिलाफ आज तक कोई सभा नहीं होती है थी उन इलाकों में भाजपा ने सेंधमारी शुरू कर दी है। बुधवार को धानुक समाज के नेता विद्यासागर मंडल के नेतृत्व में सभा का आयोजन किया गया। सभा का संचालन हरिनारायण प्रधान ने किया मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद शंभू करण पटेल, विधायक प्रमोद चंद्रवंशी, डॉ रामप्रीत पासवान, सुरेंद्र मेहता और धानुक समाज के नेता बलराम मंडल, जिला पार्षद नवनीत हिमांशु ने मोकामा टाल क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा दिये गये योजनाओं के बारे में अपनी अपनी राय रखी।

सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट 

Share This Article