सीएचसी बछवाड़ा में कार्यरत 164 आशा कर्मी के बीच साईकिल का वितरण

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरूवार को जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 164 गया। उन्होंने साइकिल वितरण के दौरान कहा कि आशाकर्मी को क्षेत्र भ्रमण के दौरान पैदल चलना पड़ता था, जिससे क्षेत्र भ्रमण के दौरान काफी समय लग जाता था। अब आशा को साइकिल से क्षेत्र भ्रमण के दौरान कम समय लगेगा।

- Sponsored Ads-

वही स्वास्थ्य प्रबंधक मो इमरान ने बताया कि आशाकर्मी का घर से क्षेत्र की दुरी रहने के कारण पोषक क्षेत्र के लोगों को सूचना देने में काफी समय लग जाता था। टीकाकरण के दौरान गर्भवती महिलाओं व नवजात से लेकर पांच वर्ष के बच्चों के अविभावको को सूचना देने के दौरान काफी समय लग जाता था। ऐसी स्थिति में नीति आयोग के सहयोग से सभी आशा कर्मी को अपने पोषक क्षेत्र का भ्रमण समेत समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आने जाने के लिए साइकिल प्रदान किया गया। साइकिल मिलते ही आशाकर्मी के चेहरे पर खुशी देखी जा रही थी।

सीएचसी बछवाड़ा में कार्यरत 164 आशा कर्मी के बीच साईकिल का वितरण 2सभी आशाकर्मी साइकिल को लेकर आपस में बात कर रही थी कि साइकिल अच्छी है इससे हमलोग समय पर अपने घर से सीएससी आ सकते हैं।अब ओटो व बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

सीएचसी बछवाड़ा में कार्यरत 164 आशा कर्मी के बीच साईकिल का वितरण 3मौके पर डीडीसी सोमेश बहादुर,तेघड़ा अनुमंडलाधिकारी राजेश कुमार,जिला योजना पदाधिकारी सह संयोजक आकांक्षी जिला कार्यक्रम प्रशुन्न कुमार,आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तकनीकी सहयोगी पिरामल फाउंडेशन टीम के गोपाल कृष्ण चौधरी,प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक राज,सीओ दीपक कुमार,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम कृष्ण,सीडीपीओ समेत दर्जनों की संख्या में आशाकर्मी मौजूद थे।

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article