एक उजियारपुर थाना अंतर्गत भगवानपुर कमला वार्ड 03 दूसरा रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत स्थित चंदौली गांव के निवासी थे
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना अंतर्गत भगवानपुर कमला वार्ड 03 निवासी, मृतक ललन साह के परिजन तथा रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत स्थित चंदौली गांव निवासी मृतक नाबालिग किशोर मोनु कुमार के परिजन से मुलाकात करने जिले के चर्चित युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी उनके आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने क्रमशः भगवानपुर कमला गांव में पिड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिया तथा हजारों रूपए की राशन-किरासन सामग्री उपलब्ध कराया, व नाबालिग के परिजन से मिलकर नकद राशि उपलब्ध कराकर सहायता किया।

इस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों का बताना था कि, मृतक गगन साह मुजफ्फरपुर जिले में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। जहां बीते दिनों बुधवार 23 जुलाई की दोपहर काम करने के दौरान, अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया, और वह छत से नीचे जा गिरा। जिसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। जिसकी सुचना किसी तरह उजियारपुर के समाजसेवी सह भगवानपुर कमला गांव निवासी, युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी को हुई। सुचना मिलने के तुरंत बाद ही उनके द्वारा पिड़ित परिवार को हजारों रूपए की राहत सामग्री उपलब्ध करायी गयी है। वहीं दुसरी ओर उजियारपुर थाना क्षेत्र के ही रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत स्थित चंदौली गांव में, विगत दिनों मोनु कुमार नामक एक नाबालिग किशोर की पानी में डूबकर मौत हो गयी थी।

जिसके पिड़ित परिवार से मिलकर युवा समाजसेवी भाई राजू साहनी ने, उनकी आर्थिक रूप से मदद किया है। वहीं इस संबंध में युवा समाजसेवी भाई राजू साहनी का बताना है कि, बीते दिनों 23 जुलाई को भगवानपुर कमला गांव निवासी ललन साह की एक हादसे में मौत हो गयी थी। मृतक ने अपने पीछे पत्नी के अलावे तीन बच्चे छोर गये हैं। मृतक अकेला ही अपने परिवार का कमाउ सदस्य था। जिसकी मौत के बाद उनके उपर विपत्ति का पहाड़ टुट पड़ा था। इस बात की सुचना जैसे ही उन्हें मिली, उन्होंने तत्काल पिड़ित परिवार को हजारों रूपए मूल्य का राशन-किरासन सामग्री उपलब्ध करा दिया है, ताकि कुछ माह तक पिड़ित परिवार को कोई परेशानी का सामना नही करना पड़े, साथ ही उन्होंने चंदौली गांव निवासी प्रमोद सहनी से मुलाकात कर उन्हें भी आर्थिक मदद किया है।
आपको बता दें कि प्रमोद साहनी के नाबालिग पुत्र की मौत उस दौरान हो गयी थी। जब वह शौच करने खेतों की तरफ गया हुआ था। जहां बारिश के पानी से भरे गड्ढ़े में पैर फिसलने के कारण डूब गया और उसकी मौत हो गयी। मौके पर सरपंच पति जयराम साहनी, भीम साहनी, श्रीराम साहनी, वरूण राय, सियाराम राय, सुजीत कुमार, रामश्रेष्ठ साहनी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट