खगड़िया: गोगरी में गूंजा बदलाव का नारा – तेजस्वी ने परबत्ता में RJD प्रत्याशी डॉ. संजीव के लिए मांगा समर्थन

DNB Bharat Desk

बिहार विधानसभा चुनाव की रणभेरी के बीच शनिवार को खगड़िया के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोगरी स्थित भगवान हाई स्कूल के मैदान में एक जोरदार विशाल जनसभा आयोजित की गई। इसमें राज्य के विपक्षी दल RJD के नेता तेजस्वी यादव ने भाग लेकर पार्टी के उम्मीदवार डॉ संजीव कुमार के लिए मतदान करने का आह्वान किया और स्पष्ट संदेश दिया कि इस बार बदलाव की चाहत अब मतदाता-वोटर के मन में दृढ़ हो चुकी है।

खगड़िया: गोगरी में गूंजा बदलाव का नारा - तेजस्वी ने परबत्ता में RJD प्रत्याशी डॉ. संजीव के लिए मांगा समर्थन 2

सभा में तेजस्वी ने कहा कि जनता अब “वो बदलाव” चाहती है जिसकी कल्पना किसी ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि वर्षो से सत्ता में रही सरकारें विकास के एजेंडे को पूरा नहीं कर सकीं और अब समय है ऐसी सरकार बनाने का जिसमें आमजन की आवाज से राजनीति चले। उन्होंने दर्शकों से सीधे कहा — “डॉ संजीव कुमार को वोट दें और इस बदलाव को साकार करें।”

Contents
गोगरी में तेजस्वी यादव की जनसभा – परबत्ता में RJD प्रत्याशी के पक्ष में दिखा उत्साह, ‘50 हजार पार’का नारा बुलंदतेजस्वी की गर्जना: “अबकी बार जनता बदलाव लिखेगी”डॉ. संजीव के समर्थन में उमड़ा जनसैलाबडीएनबी भारत डेस्कबिहार विधानसभा चुनाव की रणभेरी के बीच शनिवार को खगड़िया के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोगरी स्थित भगवान हाई स्कूल के मैदान में एक जोरदार विशाल जनसभा आयोजित की गई। इसमें राज्य के विपक्षी दल RJD के नेता तेजस्वी यादव ने भाग लेकर पार्टी के उम्मीदवार डॉ संजीव कुमार के लिए मतदान करने का आह्वान किया और स्पष्ट संदेश दिया कि इस बार बदलाव की चाहत अब मतदाता-वोटर के मन में दृढ़ हो चुकी है। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा-जदयू गठबंधन को कठघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि उनकी नीतियों ने पिछड़े वर्गों और आम जनता को अपेक्षित राहत नहीं दी। उन्होंने कहा कि RJD के नेतृत्व में और डॉ संजीव कुमार जैसे उम्मीदवारों के माध्यम से जनता को सशक्त और जवाबदेह नेतृत्व मिलेगा। इस मौके पर डॉ संजीव कुमार ने अपने चुनावी लक्ष्यों और जनता को दिए जा रहे वादों को स्पष्ट किया। सभा के दौरान तेजस्वी ने कहा कि खगड़िया जिला के परबत्ता में इस बार वोटरों को सिर्फ वोट नहीं देना है — वोट को ‘संदेश’ बनाना है। उन्होंने जोश भरते हुए कहा, “यह सिर्फ एक पार्टी के लिए वोट नहीं है, यह भविष्य के लिए, बदलाव के लिए है। मतदाता अब जान गया है कि काम किसका हुआ, किसका नहीं। हमें आगे बढ़ना है — साथ मिलकर।” इसके अलावा उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर यह अवसर खो गया तो फिर नई चुनौतियाँ आएंगी। खगड़िया में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बोले मुकेश साहनी — जनता के विकास और सम्मान की लड़ाई जारी रहेगी। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश साहनी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव जनता के विकास, अधिकार और सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि पिछड़े, अति-पिछड़े और गरीब वर्ग की आवाज को मजबूत करना उनका संकल्प है। साहनी ने जनता से अपील की कि वे ऐसे उम्मीदवार डॉ संजीव कुमार को चुनें जो आपके बीच रहे, आपकी समस्याएं सुने और उसके समाधान के लिए सदैव तत्पर रहे। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वादे बहुत हुए, अब वक्त है काम का हिसाब लेने का। साहनी ने कहा कि “हमारे समाज की ताकत एकजुटता में है, जब हम साथ होंगे तभी बदलाव संभव है।”सभा स्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही और पूरे कार्यक्रम के दौरान “वीआईपी जिंदाबाद, डॉ संजीव कुमार जिंदाबाद” के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा। राजनीतिक विश्लेषण यह कह रहे हैं कि परबत्ता विधानसभा जैसे इलाकों में जातीय समीकरण, युवाओं की भागीदारी और उम्मीदवार के स्थानीय-संबंध बड़े मायने रखते हैं। इस सभा से स्पष्ट हुआ कि RJD बदलते माहौल का लाभ उठाना चाहती है और परबत्ता में डॉ संजीव कुमार के पक्ष में उत्साह दिखाई दे रहा है। यह जनसभा उस समय हुई है जब चुनावी प्रचार चरम पर है और विभिन्न दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।

 

खगड़िया: गोगरी में गूंजा बदलाव का नारा - तेजस्वी ने परबत्ता में RJD प्रत्याशी डॉ. संजीव के लिए मांगा समर्थन 3सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा-जदयू गठबंधन को कठघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि उनकी नीतियों ने पिछड़े वर्गों और आम जनता को अपेक्षित राहत नहीं दी। उन्होंने कहा कि RJD के नेतृत्व में और डॉ संजीव कुमार जैसे उम्मीदवारों के माध्यम से जनता को सशक्त और जवाबदेह नेतृत्व मिलेगा। इस मौके पर डॉ संजीव कुमार ने अपने चुनावी लक्ष्यों और जनता को दिए जा रहे वादों को स्पष्ट किया।

खगड़िया: गोगरी में गूंजा बदलाव का नारा - तेजस्वी ने परबत्ता में RJD प्रत्याशी डॉ. संजीव के लिए मांगा समर्थन 4उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार, रोजगार के अवसर, स्वास्थ्य-शिक्षा सुधार तथा सामाजिक न्याय को सर्वोपरि रखा गया है। उन्होंने वादा किया कि यदि उन्हें बहुमत मिले तो लोगों की भागीदारी से स्थानीय विकास को प्राथमिकता बेहतर से कहीं ज्यादा बेहतरीन विकास की जाएगी। सभा का माहौल गरमा-गरम रहा। मंच पर तेजस्वी के भाषण के पहले ही स्कूली-कॉलेज के युवा, महिलाएँ, ग्रामीण मतदाता और सामाजिक कार्यकर्ता जुटे हुए थे। उन्होंने हाथों में बैनर-प्लाकार्ड लिये हुए थे जिन पर लिखा था “बदलाव अब बनेगा”, “जय परबत्ता और तय डॉ संजीव”, “जीत का आंकड़ा 50 हजार पार”।

- Sponsored Ads-

 खगड़िया: गोगरी में गूंजा बदलाव का नारा - तेजस्वी ने परबत्ता में RJD प्रत्याशी डॉ. संजीव के लिए मांगा समर्थन 5सभा के दौरान तेजस्वी ने कहा कि खगड़िया जिला के परबत्ता में इस बार वोटरों को सिर्फ वोट नहीं देना है — वोट को ‘संदेश’ बनाना है। उन्होंने जोश भरते हुए कहा, “यह सिर्फ एक पार्टी के लिए वोट नहीं है, यह भविष्य के लिए, बदलाव के लिए है। मतदाता अब जान गया है कि काम किसका हुआ, किसका नहीं। हमें आगे बढ़ना है — साथ मिलकर।” इसके अलावा उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर यह अवसर खो गया तो फिर नई चुनौतियाँ आएंगी।

उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन यह सुझाव दे रहा है कि बदलाव सहज नहीं होगा, लेकिन दृढ़ इच्छाशक्ति और organised प्रयास से यह संभव है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि मतदान केंद्रों तक जाएँ, वोट दें और इस बदलाव को साकार करें। सभा के अंत में तीखे स्वर में उन्होंने कहा कि अब समय है — “भविष्य से हाथ नहीं खींचना है, उसे खुले हाथों से अपनाना है।” डॉ संजीव कुमार ने मंच से जनता को धन्यवाद दिया और आश्वस्त किया कि उनकी जीत 50 हजार पार और पूरे क्षेत्र के लिए शक्ति-संकेत होगी।

खगड़िया: गोगरी में गूंजा बदलाव का नारा - तेजस्वी ने परबत्ता में RJD प्रत्याशी डॉ. संजीव के लिए मांगा समर्थन 6 खगड़िया में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बोले मुकेश साहनी — जनता के विकास और सम्मान की लड़ाई जारी रहेगी। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश साहनी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव जनता के विकास, अधिकार और सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि पिछड़े, अति-पिछड़े और गरीब वर्ग की आवाज को मजबूत करना उनका संकल्प है। साहनी ने जनता से अपील की कि वे ऐसे उम्मीदवार डॉ संजीव कुमार को चुनें जो आपके बीच रहे, आपकी समस्याएं सुने और उसके समाधान के लिए सदैव तत्पर रहे। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वादे बहुत हुए, अब वक्त है काम का हिसाब लेने का। साहनी ने कहा कि “हमारे समाज की ताकत एकजुटता में है, जब हम साथ होंगे तभी बदलाव संभव है।”

 राजनीतिक विश्लेषण यह कह रहे हैं कि परबत्ता विधानसभा जैसे इलाकों में जातीय समीकरण, युवाओं की भागीदारी और उम्मीदवार के स्थानीय-संबंध बड़े मायने रखते हैं। इस सभा से स्पष्ट हुआ कि RJD बदलते माहौल का लाभ उठाना चाहती है और परबत्ता में डॉ संजीव कुमार के पक्ष में उत्साह दिखाई दे रहा है। यह जनसभा उस समय हुई है जब चुनावी प्रचार चरम पर है और विभिन्न दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।

खगड़िया: गोगरी में गूंजा बदलाव का नारा - तेजस्वी ने परबत्ता में RJD प्रत्याशी डॉ. संजीव के लिए मांगा समर्थन 8तेजस्वी ने भी सीधे तौर पर इस बात का संकेत दिया कि परबत्ता विधानसभा में परिवर्तन की लहर पटना विधानसभा भवन तक पहुँच चुकी है। उन्होंने लोगों को प्रेरित किया कि वे मतदान के दिन घर-घर जाएँ, अपनों को साथ लें और सक्रिय भागीदारी करें। समापन में सभा ने एक स्पष्ट राजनीतिक संकेत छोड़ा है — परबत्ता में वोटरों को सिर्फ उम्मीदवार नहीं बल्कि ‘विकल्प’ दिया जा रहा है: मौजूदा व्यवस्था के मुकाबले एक नए पड़ाव का। डॉ संजीव कुमार के पक्ष में इस जनसभा ने RJD को स्थानीय स्तर पर मजबूती देने का प्रयास किया है।

Share This Article