2 बच्चों की मां को 17 साल के लड़के से हुआ प्यार, दोनों हुए फरार

DNB Bharat Desk

हें भगवान कैसा जवान आ गया है।समाजीक रिश्ता क के साथ साथ अब मां पुत्र का भी रिश्ता शर्मशार होने लगा है। लगता है घोर कलयुग आ गया है।

जी हां ऐसा ही एक मामला बेगूसराय जिला अन्तर्गत वीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से सनसनी खेज घटना सामने आ रही है। पीड़ित पति के द्वारा घटना को लेकर थाना में आवेदन देकर न्याय करने से संबंधित गूहार लगाया है।

- Sponsored Ads-

2 बच्चों की मां को 17 साल के लड़के से हुआ प्यार, दोनों हुए फरार 2पीड़ित पति ने थाना पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देते हुए रोने लगा और पुलिस से कहा हुजूर एक लाख नगद रूपए और विभिन्न जेवरात को लेकर मेरी पत्नी मेरे भतीजा के साथ फरार हो गयी है।

Share This Article