बिहार सरकार के परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार शरीफ परिषद में किया प्रेस वार्ता,15 दिन में सभी सार्वजनिक वाहनों में ट्रैकिंग सिस्टम अनिवार्य, लापरवाही पर कंपनियों पर गिरेगी गाज

DNB Bharat Desk

नालंदा-बिहार सरकार के परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने बिहारशरीफ में प्रेस वार्ता के दौरान सार्वजनिक वाहनों में ट्रैकिंग सिस्टम (VLTD) लगाने में हो रही देरी पर नाराजगी जताई।

- Sponsored Ads-

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सार्वजनिक सेवा वाहनों में यह सिस्टम 15 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से लगाया जाए। मंत्री ने बताया कि बिहार में 1.25 लाख सार्वजनिक वाहन हैं, लेकिन अब तक केवल 57 हजार में ही ट्रैकिंग सिस्टम लग पाया है।

बिहार सरकार के परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार शरीफ परिषद में किया प्रेस वार्ता,15 दिन में सभी सार्वजनिक वाहनों में ट्रैकिंग सिस्टम अनिवार्य, लापरवाही पर कंपनियों पर गिरेगी गाज 2उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि समय सीमा का पालन न करने पर लापरवाह कंपनियों का अनुबंध रद्द और उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ट्रैकिंग सिस्टम और पैनिक बटन का उद्देश्य यात्रियों, खासकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

Share This Article