लखीसराय पुलिस ने मनोज विश्वकर्मा हत्याकांड का किया उद्भेदन, पुत्र ने रची थी पिता के हत्या की साजिश

DNB Bharat

घटना में शामिल पुत्र सहित चार अपराधी गिरफ्तार

डीएनबी भारत डेस्क 

लखीसराय पुलिस ने 08 नवंबर कबैया थाना क्षेत्र के बायपास रोड स्थित पावर सब स्टेशन के समीप मनोज विश्वकर्मा हत्याकांड मामले का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल मृतक के पुत्र सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी चारों अपराधी की पहचान नवादा जिले के हिसुआ निवासी रौशन कुमार, विकास कुमार, ऋषि कुमार एवं बबलू रविदास के रूप में की गई है।

- Sponsored Ads-

मृतक के पुत्र शिवम कुमार ने ही पिता से चल रहे जमीनी विवाद में पिता के हत्या की साज़िश रची थी। इस संबंध में एसपी पंकज कुमार ने बताया कि बीते 08 नवंबर को दालपट्टी निवासी मनोज विश्वकर्मा दैनिक दिनचर्या में टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने बायपास रोड स्थित पावर सब स्टेशन के समीप लोहे के रड और हथौड़ी से पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए थे।

जिसके बाद मृतक के पुत्र द्वारा कबैया थाना में हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने जब तकनीकी अनुसंधान शुरू किया तो मृतक के पुत्र और अपराधियों के बीच संपर्क होने की बात सामने आई। मृतक के पुत्र शिवम ने पिता के हत्या के लिए 45 हजार रुपए की सुपारी भी दी थी। गिरफ्तार अपराधियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किए लोहे का रॉड, हथौड़ा और पांच मोबाइल को बरामद किया है। साथ ही गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है।

लखीसराय संवाददाता सरफराज आलम 

TAGGED:
Share This Article