अलौली गढ़ घाट बागमती नदी के किनारे पुल निर्माण संबंधी खबर सुनते ही फरकिया वासियों ने अबीर गुलाल लगाकर किया खुशियों का इजहार,बांटे मिठाईयां
फरकिया वासियों ने खुशी का किया इजहार, बांटे मिठाईयां, लगाये अबीर गुलाल, लगाए नारे – लड़ेंगे जीतेंगे, लड़ें हैं जीते हैं विगत 33 वर्षों से संघर्षरत,चरणबद्ध आंदोलन,जल सत्याग्रह ने लाया रंग
डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया/फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव के नेतृत्व में अलौली गढ़ घाट बागमती नदी के किनारे अबीर गुलाल लगाकर खुशियों का इजहार किया। तथा मिठाई वितरण किया गया एवं फरकिया वासियों को बधाई दिया।
खगरिया जिला में विगत 16 जनवरी 2025 को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घोषणा एवं स्थल निरीक्षण के बाद कैबिनेट में लिए गए फैसले के आलोक में अलौली गढ घाट बागमती नदी पर पूल निर्माण, हेतु कैबिनेट द्वारा स्वीकृति देने एवं चीरलंबित मांग पूरा होने पर हर्ष व्यक्त किया, मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट को ऐतिहासिक निर्णय लेने पर साधुवाद व आभार व्यक्त किया एवं खगड़िया फरकिया वासियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दिया है।
फरकिया वासियों की एकता एकजुटता एवं आंदोलन का जीत बताया। उन्होंने कहा कि उक्त मांगो को लेकर विगत 33 वर्षों से संघर्षरत थे, चरणबद्ध आंदोलन एवं जल सत्याग्रह आंदोलन चलाए थे। पूल निर्माण होने से फरकिया खगड़िया वासियों को बहुउद्देशीय व्यापक लाभ मिलेगा एवं सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट