खोदावंदपुर में डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने किया विरोध प्रदर्शन

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र प्रखण्ड कार्यालय पर किया प्रदर्शन।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेल्ट्रोन नीजी कंपनी के माध्यम से प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने काला पट्टी बांधकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। डाटा ऑपरेटर अभिषेक कुमार ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर हमलोगों का प्रदेश स्तरीय आंदोलन जारी है।

- Sponsored Ads-

संघ के निर्देशानुसार हमलोग आगामी 11 नवम्बर तक काला पट्टी लगाकर काम करेंगे। फिर भी हमारी मांगे नहीं मानी गई तो 28 व 29 नवम्बर को दो दिन का सांकेतिक हड़ताल करेंगे। अभिषेक ने बताया कि विगत 20 वर्षों से सरकार के विभिन्न विभागों में काम करने के बावजूद हमलोगों के भविष्य के बारे में सरकार ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है इसको लेकर कर्मियों में रोष है।

सांकेतिक हड़ताल के बाद भी सरकार हमारी मांगो को पूरी नहीं करती है तो दिसम्बर माह से हमारा संगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी बिहार सरकार की होगी।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार गौतम 

TAGGED:
Share This Article