Header ads

कैमुर: रवि फसलों के बुवाई के बीज खाद की किल्लत, लाइन में लगे किसानों के बीच धक्का मुक्की, महिला का फटा सर

DNB BHARAT DESK

कैमुर जिले के मोहनिया बिस्कोमान केंद्र की तश्वीर है जहां खाद की किल्लत ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। गुरुवार की देर रात से ही सैकड़ो की संख्या में खाद के लिए लाइन में लगे महिला व पुरुष किसानों के बीच धक्का मुक्की के दौरान महिला का सर फट गया

कैमुर: रवि फसलों के बुवाई के बीज खाद की किल्लत, लाइन में लगे किसानों के बीच धक्का मुक्की, महिला का फटा सर 2इस दौरान आनंद थाना में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए घायल महिला को मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां महिला का प्राथमिक उपचार हो सका।सूचना पर पहुंची मोहनिया पुलिस द्वारा महिला व पुरुष पुलिस बल पदाधिकारी के साथ खाद वितरण के दौरान शुक्रवार की सुबह उपस्थित दिखे जहां बारी बारी से किसानों के बीच खाद का वितरण कराया जा रहा है।

- Advertisement -
Header ads

कैमुर: रवि फसलों के बुवाई के बीज खाद की किल्लत, लाइन में लगे किसानों के बीच धक्का मुक्की, महिला का फटा सर 3किसान अरविंद कुमार राय ने बताया की देर रात से ही हम लोग खाद के लिए लाइन में लगे हैं लेकिन अभी दोपहर हो गए हैं लेकिन खाद नहीं मिला।मोहनिया थाने में पदस्थापित एसआई प्रमोद कुमार ने कहा कि लाइन लगा हुआ है सभी लोग बारी बारी से अपना आधार कार्ड दिखाकर खाद ले रहे हैं भीड़ की सूचना मिली थी इसको लेकर हम लोग आए हैं।

Share This Article