डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय, 06 अक्टूबर 2025 — मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आज माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 21 लाख महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा तोहफा दिया। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक लाभार्थी को 10 हजार रुपये की दर से कुल 21 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से हस्तांतरित की।

इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बेगूसराय समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में जीविका दीदियाँ मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी श्री तुषार सिंगला, उप विकास आयुक्त सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल के प्रति जागरूक किया और उन्हें विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
डीएनबी भारत डेस्क