नालंदा: आक्रोशित ने गोताखोरों की मांग को लेकर बिहार शरीफ राजगीर मुख्य सड़क मार्ग को जामकर की आगजनी

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

दीपनग। गोताखोर की मांग को लेकर राजगीर बिहार शरीफ मुख्यर थाना क्षेत्र के कोसुक गांव के पास पंचाने नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन युवक पानी के बहाव होने के कारण लापता हो गए।जबकि एक युवक ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

 घटना की जानकारी मिलने पर परिजन काफी आक्रोशित हो गए सड़क मार्ग को जामकर आगजनी की।इस दौरान पुलिस और परिजनों के बीच हल्की नोंकझोंक भी हुई परिजनों का आरोप है कि घटना के छह घंटे बीत जाने के बाद भी तीनों शवों की बरामदगी नहीं हो पाई है। 

नालंदा: आक्रोशित ने गोताखोरों की मांग को लेकर बिहार शरीफ राजगीर मुख्य सड़क मार्ग को जामकर की आगजनी 2वहीं थानाध्यक्ष राजमणि के द्वारा एसडीआरएफ की टीम को शव की खोजबीन के मौके पर बुलाया गया लेकिन रात होने के कारण  एसडीआरएफ टीम को रेस्क्यू करने में परेशानी हो रही है।एक घंटे के बाद थानाध्यक्ष दीपनगर और अंचलाधिकारी बिहार शरीफ के आश्वासन पर जाम को हटाया गया।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article