मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन युवक की हुए थे पंचाने नदी में लापता।मुर्दाबाद के लगे नारे।दीपनगर थाना क्षेत्र की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

दीपनग। गोताखोर की मांग को लेकर राजगीर बिहार शरीफ मुख्यर थाना क्षेत्र के कोसुक गांव के पास पंचाने नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन युवक पानी के बहाव होने के कारण लापता हो गए।जबकि एक युवक ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन काफी आक्रोशित हो गए सड़क मार्ग को जामकर आगजनी की।इस दौरान पुलिस और परिजनों के बीच हल्की नोंकझोंक भी हुई परिजनों का आरोप है कि घटना के छह घंटे बीत जाने के बाद भी तीनों शवों की बरामदगी नहीं हो पाई है।
वहीं थानाध्यक्ष राजमणि के द्वारा एसडीआरएफ की टीम को शव की खोजबीन के मौके पर बुलाया गया लेकिन रात होने के कारण एसडीआरएफ टीम को रेस्क्यू करने में परेशानी हो रही है।एक घंटे के बाद थानाध्यक्ष दीपनगर और अंचलाधिकारी बिहार शरीफ के आश्वासन पर जाम को हटाया गया।
डीएनबी भारत डेस्क