बेगूसराय के वीरपुर में मां जगदम्बा की जयकारा के साथ भक्तों के दर्शन के लिए खुला मां का पट, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

DNB Bharat Desk

बेगूसराय/वीरपुर-इस बार शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक यानी पूरे 11 दिनों तक पूजा अर्चना करने का दुर्लभ संयोग दसकों बाद भक्तजनों को प्राप्त हुआ है। मां हाथी की सवारी पर आई हैं। जिससे समाज में मां की कृपा से सुख शांति बनी रहेगी। मानव समुदाय में करुणा, प्यार, सहिष्णुता बनी रहेगी।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय के वीरपुर में मां जगदम्बा की जयकारा के साथ भक्तों के दर्शन के लिए खुला मां का पट, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 2सोमवार सप्तमी को देर रात वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के भवानंदपुर , वीरपुर, जगदर, मैदा, बभनगामा, सहुरी समेत पर्रा में आयोजित पंडालों में दुर्गा पूजा के सातवें दिन यानि सोमवार को पत्रिका प्रवेश में विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत मां शेरावाली की गगनचुम्बी जय मां, जय मां जगदम्बा की जयकारा के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मां का पट खोल दिया गया। उक्त समय में क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ रहने से चहुंओर वातावरण भक्ति रस से विभोर हो रही थी।

बेगूसराय के वीरपुर में मां जगदम्बा की जयकारा के साथ भक्तों के दर्शन के लिए खुला मां का पट, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 3मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ कानूनी व्यवस्था का पूरा इंतजाम पूजा आयोजन समिति के द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार के नेतृत्व में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला व पुरुष सशत्र बल के अतिरिक्त दफादार, चौकीदार, ग्राम रक्षा दल के कार्यकर्ता सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

Share This Article