डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/वीरपुर-इस बार शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक यानी पूरे 11 दिनों तक पूजा अर्चना करने का दुर्लभ संयोग दसकों बाद भक्तजनों को प्राप्त हुआ है। मां हाथी की सवारी पर आई हैं। जिससे समाज में मां की कृपा से सुख शांति बनी रहेगी। मानव समुदाय में करुणा, प्यार, सहिष्णुता बनी रहेगी।

सोमवार सप्तमी को देर रात वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के भवानंदपुर , वीरपुर, जगदर, मैदा, बभनगामा, सहुरी समेत पर्रा में आयोजित पंडालों में दुर्गा पूजा के सातवें दिन यानि सोमवार को पत्रिका प्रवेश में विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत मां शेरावाली की गगनचुम्बी जय मां, जय मां जगदम्बा की जयकारा के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मां का पट खोल दिया गया। उक्त समय में क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ रहने से चहुंओर वातावरण भक्ति रस से विभोर हो रही थी।
मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ कानूनी व्यवस्था का पूरा इंतजाम पूजा आयोजन समिति के द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार के नेतृत्व में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला व पुरुष सशत्र बल के अतिरिक्त दफादार, चौकीदार, ग्राम रक्षा दल के कार्यकर्ता सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट