बछवाड़ा विधायक सह खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता ने उच्च विद्यालय महेशपुर के सीसीटीवी कैमरा एवं नए कार्यालय का किया उद्घाटन

DNB Bharat Desk

भगवानपुर|महेशपुर उच्च विद्यालय की स्थापना 24 अगस्त 2020 को हुआ। अतः उसके पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर महेशपुर उच्च विद्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि बछवाड़ा विधायक सह खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता रहे। कार्यक्रम की शुरुआत संस्कृत के विद्वान शिक्षक चंदन कुमार तिवारी के मंगलाचरण एवं आये मुख्य अथिति के स्वागत गान से हुआ। 

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा विधायक सह खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता ने उच्च विद्यालय महेशपुर के सीसीटीवी कैमरा एवं नए कार्यालय का किया उद्घाटन 2तत्पश्चात संगीत के शिक्षक सुशील कुमार ने अपने सुरों से समां बांध दी। इस अवसर पर खेलमंत्री ने उच्च विद्यालय में नवनिर्मित कार्यालय और लगाए गए सीसीटीव का उद्घाटन भी किया। साथ ही विद्यालय प्रधान प्रमोद कुमार साह ने विधायक, ग्रामीण एवं सभी शिक्षक-छात्र की उपस्थिति में उच्च विद्यालय के नवनियुक्त प्रधानाध्यापक संजीव कुमार चौधरी को शैक्षणिक सह वित्तीय के साथ संपूर्ण प्रभार समर्पित किया। 

बछवाड़ा विधायक सह खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता ने उच्च विद्यालय महेशपुर के सीसीटीवी कैमरा एवं नए कार्यालय का किया उद्घाटन 3जिसमें सभी कोष की कुल राशि चार लाख, छिहत्तर हजार,पांच सौ ग्यारह रुपये थे। इस अवसर पर छात्रों ने भी मोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्यतः संजीव कुमार सिन्हा, ब्यूटी कुमारी, अभिलाषा, पूजा,स्वाति, अनुपम प्रतीक ने भाग किया। साथ ही शिक्षक अमितेश, अभिषेक, अमरजीत, मो.राजीव आलम, मो.फैशल,मो.अब्दुस्सलाम आजाद मो.यूसुफ, आजाद, विजयशंकर, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार आदि भी सहयोगी रहे।

Share This Article