श्रद्धालु काफी दूर- दराज से महा आरती को देखने के लिए परिहारा पुरानी दुर्गा मंदिर पहुंच रहे हैं।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के बखरी अनुमंडल के परिहारा गांव में नवरात्रि के मौके पर मां दुर्गा का भव्य महा आरती का आयोजन किया गया हैं। माँ दुर्गा के इस महा आरती को देखने के लिए हजारों श्रद्धालुओं परिहारा के पुरानी दुर्गा मंदिर पहुंच रहे हैं। नवरात्रा के 9 दिन चलने वाले यह आरती लोगों के बीच काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

श्रद्धालु काफी दूर- दराज से महा आरती को देखने के लिए परिहारा पुरानी दुर्गा मंदिर पहुंच रहे हैं। मंदिर के सचिव सह जिला परिषद अमित देव ने बताया यह मंदिर बूढ़ी गंडक नदी के किनारे बसा हुआ काफी प्राचीन मंदिर हैं। जो भी श्रद्धालु माता के दरबार में आकर सच्चे मन से मनोकामना मांगते वो जरूर पूरा होता हैं।
माँ का क्षेत्र के लोगों पर काफी असीम कृपा हैं। इस बार दुर्गा पूजा के अवसर पर बनारस के पंडितों के द्वारा माता का 9 दिन तक भव्य आरती का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
डीएनबी भारत डेस्क